नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रविवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं जनपद बुलंदशहर के उपनिरीक्षक सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर चयनित कुल 687 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर, लक्ष्मी सिंह ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए.
नियुक्ति पत्र वितरित करने के उपरांत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अभ्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी. साथ ही सभी अभ्यार्थियों को ईमानदारी के साथ कर्तव्य और दायित्वों का निर्वाहन करने, निस्वार्थ भाव से जनसेवा करने और विभाग का मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए नियम बनाकर पढ़ाई करने व मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के गुर बताए.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में उपनिरीक्षक सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएससी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर, लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से चयनित 125 अभ्यार्थियों, कमिश्नरेट गाजियाबाद से चयनित 268 और जनपद बुलंदशहर से चयनित 299 सहित कुल 687 अभ्यार्थियों को उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर चयनित होने पर नियुक्ति पत्र बांटे.
कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में कुल 103 पुलिस सब इंस्पेक्टर, 16 महिला अभ्यार्थी और प्लाटून कमांडर पीएसी के पद पर 6 अभ्यार्थी सहित कुल 125 सब इंस्पेक्टर अभ्यार्थियों के चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन सही पाए गए. वहीं कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से 5 अभ्यार्थियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान संस्थान, लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जिला न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, वाइंस चांसलर जीबीयू रविंद्र कुमार सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रविशंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारतीय सिंह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.