नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एंबुलेंस चालक धरने पर बैठे हैं. बताया जा रहा है कि कैट को 100 गाड़ियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर देने के बाद कॉन्ट्रैक्ट कंपनी ने एंबुलेंस चालकों को सैलरी नहीं दी है. पिछले 3 महीने से सैलरी ना मिलने से परेशान एंबुलेंस चालकों ने सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
3 महीने से नहीं मिली सैलरी
बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में 100 एंबुलेंस चालकों ने धरना दिया है. जिसका कारण कांट्रेक्टर का पैसा ना देना बताया जा रहा है. चालकों का कहना है कि पिछले 3 महीने से कोई एक पैसा कांट्रेक्टर द्वारा एंबुलेंस चालकों को नहीं दिया गया है.
कंपनी ने 100 एंबुलेंस का लिया था कॉन्ट्रैक्ट
जानकारी मुताबिक 100 एंबुलेंस का कॉन्ट्रैक्ट किया गया था. जिसमें हर महीने सैलरी देने की बात हुई थी, लेकिन पिछले 3 महीने से एंबुलेंस चालकों को 1 रुपया नहीं मिला. जिसके कारण उन्हें घर चलाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए वो सड़कों पर उतरकर धरना देने को मजबूर हुए हैं.
एंबुलेंस चालकों का कहना है कि जब तक उनका वेतन उन्हें नहीं मिलेगा, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. अभी तो उन्होंने शकरपुर में धरना दिया है. उनकी कंपनी ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद है. जिसका नाम मिथलेश प्राइवेट लिमिटेड है.
जिसकी ओर से दिल्ली सरकार को एंबुलेंस मुहैया कराई जाती है. इसीलिए एंबुलेंस चालकों का कहना है कि वो अभी कांट्रेक्टर के घर के सामने धरना देंगे. अगर उनके पैसे नहीं मिले, तो वो आगे की कार्रवाई भी करेंगे.