नई दिल्ली/नोएडा: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस दिन गुरुवार को प्रदेश की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दुकानें बुधवार रात 10 बजे लेकर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी. यह आदेश जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जारी की गई है. उन्होंने बताया कि शराब की दुकानों के साथ ही अन्य किसी प्रकार की दुकानें खुली हुई पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौतमबुद्ध नगर जनपद में अंग्रेजी, देसी और बियर के साथ ही मॉडल शॉप की कुल 533 दुकानें हैं, जो बुधवार रात 10 बजे बंद हो जाएंगी और 27 जनवरी की सुबह 10 बजे खुलेंगे. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश सभी दुकानों को भेज दिया गया है और सभी को नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है.
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह का कहना है कि सरकारी शराब के ठेकों के साथ ही अन्य अवैध रूप से बिकने वाली शराब पर भी पूरी तरीके से निगरानी रखी जाएगी, ताकि गणतंत्र दिवस के दिन किसी के भी द्वारा कहीं पर भी अवैध रूप से शराब न बेची जा सके. सरकारी दुकानों से लेकर अन्य स्थानों पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मचारी लगाए गए हैं, जो पूरी तरह से निगरानी रखेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर कहीं भी उत्पात न मचा सके.
ये भी पढ़ेंः Republic Day: 8 शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देगी केजरीवाल सरकार