नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्येक विधानसभा में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. इस के माध्यम से हजारों लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया साथी ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया. कृष्णा नगर विधानसभा अंतर्गत गोयल अस्पताल और यूरोलॉजी सेंटर में लगाए गए स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने के लिए दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे इस मौके पर उन्होंने नमो सेवा केंद्र और हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया.
इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा के अलावा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्येक विधानसभा में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया इस के माध्यम से हजारों लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई साथियों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया , जरूरतमंदों को चश्मे और दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई .
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एम्स में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सेमिनार का आयोजन
डॉ अनिल गोयल ने बताया कि भारतीय कंपनी ने हेल्थ एटीएम का आविष्कार किया है. जिसमें ईजीजी ,फैट सहित 27, तरीके की जांच 10 मिनट में हो जाती है साथ ही इस मशीन के माध्यम से डॉक्टर से भी परामर्श ले सकते हैं दिल्ली के अस्पतालों में अभी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है यमुना पार में पहली बार उनके गोयल अस्पताल और यूरोलॉजी सेंटर में इस मशीन को लगाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप