नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज-वन क्षेत्र में किशोरी ने सिरफिरे युवक से परेशान होकर बीते नौ अक्टूबर को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मृतक किशोरी की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वरुण को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल नोएडा के सेक्टर-10 स्थित जेजे कालोनी की एक महिला ने थाना फेज पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि नौ अक्टूबर की दोपहर करीब 3.30 बजे उसकी दो बेटी और भतीजी घर घर पहुंची. इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बहन (किशोरी) को मृत अवस्था में पाया. इसके बाद बेटियों ने उसे (मृतक किशोरी की मां) को घटना के बारे में फोन कर बताया. साथ ही यह भी बताया कि उनके घर पर पड़ोसी युवक वीरू उर्फ वरुण तेजी से कमरे से बाहर निकलकर बाहर की ओर भागते हुए देखा गया.
घटना की सूचना मिलते ही महिला घर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी और उसकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. हालांकि तब उसकी सांस चल रही थी, जिस पर वह बेटी को लेकर अस्पताल भागी. हालांकि अस्पताल में किशोरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि एक युवक उनकी बेटी को आए दिन परेशान करता था, जिसकी शिकायत उन्होंने आरोपी युवक के माता-पिता से भी की थी. तब उन्होंने कहा था कि वे अपने बेटे को समझाएंगे. लेकिन इसके बाद आरोपी किशोरी पर शादी का दबाव बनाने लगा, जिससे परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली.
थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि युवक और किशोरी के बीच प्रेम-प्रसंग था. वहीं इस मामले में परिजनों की शिकायत पर वीरू उर्फ वरुण के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-Crime Against Women In NCR: गाजियाबाद में युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, हिरासत में आरोपी
यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: प्रेम-प्रसंग और पैसे की डिमांड के कारण हुई थी महिला की हत्या, दिल्ली पुलिस का खुलासा