नई दिल्ली/नोएडाः झारखंड के रहने वाले एक युवक ने नोएडा के सेक्टर 71 स्थित जनता फ्लैट में रहने वाली एक 15 वर्षीय बच्ची के साथ पिछले महीने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को उसे धर दबोचा. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. वहीं इस संबंध में पीड़ित बच्ची के परिजन द्वारा थाना फेस थर्ड पर आरोपी पड़ोसी युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई. (Accused of molesting minor girl arrested in Noida)
लड़की के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और युवक की तलाश की गई. सप्ताह भर के अंदर आरोपी युवक को थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गढ़ी गोल चक्कर के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान झारखंड निवासी तोहिद अंसारी के तौर पर की गई है जिसे गढी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 27 नवम्बर को अपनी ही सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ किया था.
ये भी पढ़ेंः नोएडाः पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मिया खान ने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना फेस-3 पर धारा 354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के अपराधिक गतिविधियों के बारे में अन्य जानकारी इकट्ठी की जा रही है.