ETV Bharat / state

नोएडा: बिजली के बिल को लेकर हुआ झगड़ा तो मार डाला

नोएडा में पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत के मामले में आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested in case of death of person) कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हेलमेट से इरफान के सिर पर वार किया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी.

death of person under suspicious circumstances
death of person under suspicious circumstances
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 पिछले दिनों इरफान नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल पुलिस की जांच में पाया गया कि मृतक एक अन्य व्यक्ति के साथ रहा करता था और वह मौके पर मौजूद न होने के साथ अपने ऑफिस भी नहीं जा रहा था. जब पुलिस ने उसके एक सहकर्मी से इस बारे में बातचीत की तो मामला सामने आ गया, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर (accused arrested in case of death of person) लिया.

नोएडा हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दरअसल इरफान नामक व्यक्ति की मौत के पीछे का सच जानने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया जिसमें प्रथम दृष्टया मृतक के अत्यधिक शराब पीकर गिरने से मौत होने की आशंका जताई गई. वहीं आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि मृतक से उसका बिजली के बिल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद इरफान ने आरोपी अभिजीत को अपशब्द कहने के साथ उसकी डंडे से पिटाई की. इस पर गुस्से में आकर अभिजीत ने इरफान पर हेलमेट से वार किया जिस पर वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा.

यह भी पढ़ें-जेल में हुए विवाद का बदला लेने के लिए एक कैदी ने दूसरे कैदी के भाई की करा दी हत्या

आरोपी ने यह भी बताया कि इरफान ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह उसे रात में घर से जाने के लिए कह रहा था. इरफान के जमीन पर गिरने बाद उसकी तरफ बिना देखे वह मौके से फरार हो गया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल किया. आरोपी अभिजीत के पिता का नाम प्रकाश सिंह बताया जा रहा है.

मामले पर नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी बताया कि थाना सेक्टर 24 में मृतक इरफान के भाई इमरान खां ने अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के निशानदेही पर कत्ल के लिए इस्तेमाल किया गया हेलमेट भी बरामद किया गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 पिछले दिनों इरफान नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल पुलिस की जांच में पाया गया कि मृतक एक अन्य व्यक्ति के साथ रहा करता था और वह मौके पर मौजूद न होने के साथ अपने ऑफिस भी नहीं जा रहा था. जब पुलिस ने उसके एक सहकर्मी से इस बारे में बातचीत की तो मामला सामने आ गया, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर (accused arrested in case of death of person) लिया.

नोएडा हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दरअसल इरफान नामक व्यक्ति की मौत के पीछे का सच जानने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया जिसमें प्रथम दृष्टया मृतक के अत्यधिक शराब पीकर गिरने से मौत होने की आशंका जताई गई. वहीं आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि मृतक से उसका बिजली के बिल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद इरफान ने आरोपी अभिजीत को अपशब्द कहने के साथ उसकी डंडे से पिटाई की. इस पर गुस्से में आकर अभिजीत ने इरफान पर हेलमेट से वार किया जिस पर वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा.

यह भी पढ़ें-जेल में हुए विवाद का बदला लेने के लिए एक कैदी ने दूसरे कैदी के भाई की करा दी हत्या

आरोपी ने यह भी बताया कि इरफान ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह उसे रात में घर से जाने के लिए कह रहा था. इरफान के जमीन पर गिरने बाद उसकी तरफ बिना देखे वह मौके से फरार हो गया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल किया. आरोपी अभिजीत के पिता का नाम प्रकाश सिंह बताया जा रहा है.

मामले पर नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी बताया कि थाना सेक्टर 24 में मृतक इरफान के भाई इमरान खां ने अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के निशानदेही पर कत्ल के लिए इस्तेमाल किया गया हेलमेट भी बरामद किया गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.