ETV Bharat / state

Murder Accused Arrested: बस हेल्पर की हत्या मामले का हुआ खुलासा, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

दिल्ली में बस हेल्पर की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नबी मोहम्मद के रूप में हुई है, जो मोहित की हत्या कर फरार हो गया था.

accused arrested in bus helper murder case
accused arrested in bus helper murder case
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 1:24 PM IST

बस हेल्पर की हत्या के मामले में खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाना क्षेत्र के सीबीडी ग्राउंड में बस हेल्पर की हत्या की गुत्थी को जिला की स्पेशल स्टाफ और ऑपरेशन यूनिट की संयुक्त टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को यूपी के फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि, 8 मार्च को फर्श बाजार थाना पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें सीबीडी ग्राउंड के केशव पार्क के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां शव खून से लथपथ पड़ा था, जिसके पास में खून से सना पत्थर और चाकू भी पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौके पर मौजूद साक्ष्य को इकट्ठा करने के लिए क्राइम टीम को बुलाया.

इसके बाद मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ और ऑपरेशन यूनिट की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई विनीत पुनिया, एएसआई दीपक, एएसआई प्रमोद, एएसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, हेड कॉन्स्टेबल अंकुर, हरकेश, सर्वेश, सिद्धार्थ, दीपक, संदीप, रोहित, कॉन्स्टेबल कुलदीप, लवप्रीत, सनी और विक्टर को शामिल किया गया था. टीम ने मृतक की पहचान मोहित मेहरा के रूप में की जो शाहदरा में रहता था और बटाला, अमृतसर, पंजाब का मूल निवासी था. मृतक बस में हेल्पर का काम करता था.

यह भी पढ़ें-Murder in Ghaziabad : गोद लेने वाले ने की थी बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस को किया गुमराह

पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों के प्रवेश और निकास मार्गों का सीसीटीवी फुटेज निकाला और तकनीकी निगरानी की गई. इस बीच आरोपी की पहचान आनंद विहार इलाके के पग्गल उर्फ बेबी के रूप में हुई. हालांकि आरोपी के असली नाम और उसके माता-पिता के साथ उसके घर के बारे में जानकारी नहीं मिली थी. बाद में टीम ने विभिन्न कोणों पर दिन-रात काम किया और आरोपी की पहचान नबी मोहम्मद के रूप में की. बताया गया कि वह यूपी के फर्रुखाबाद जिला के गांव पिटोरा का निवासी था. खुफिया जानकारी के बाद आरोपी को फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह और मृतक मोहित निजी बस में हेल्पर थे. बीते 8 मार्च को उसके और मोहित के बीच झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में उसने चाकू और पत्थर से मोहित की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें-Man Beaten to Death: शराब पीकर करता था गाली गलौज, लोगों ने पीटकर कर दी युवक की हत्या

बस हेल्पर की हत्या के मामले में खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाना क्षेत्र के सीबीडी ग्राउंड में बस हेल्पर की हत्या की गुत्थी को जिला की स्पेशल स्टाफ और ऑपरेशन यूनिट की संयुक्त टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को यूपी के फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि, 8 मार्च को फर्श बाजार थाना पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें सीबीडी ग्राउंड के केशव पार्क के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां शव खून से लथपथ पड़ा था, जिसके पास में खून से सना पत्थर और चाकू भी पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौके पर मौजूद साक्ष्य को इकट्ठा करने के लिए क्राइम टीम को बुलाया.

इसके बाद मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ और ऑपरेशन यूनिट की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई विनीत पुनिया, एएसआई दीपक, एएसआई प्रमोद, एएसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, हेड कॉन्स्टेबल अंकुर, हरकेश, सर्वेश, सिद्धार्थ, दीपक, संदीप, रोहित, कॉन्स्टेबल कुलदीप, लवप्रीत, सनी और विक्टर को शामिल किया गया था. टीम ने मृतक की पहचान मोहित मेहरा के रूप में की जो शाहदरा में रहता था और बटाला, अमृतसर, पंजाब का मूल निवासी था. मृतक बस में हेल्पर का काम करता था.

यह भी पढ़ें-Murder in Ghaziabad : गोद लेने वाले ने की थी बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस को किया गुमराह

पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों के प्रवेश और निकास मार्गों का सीसीटीवी फुटेज निकाला और तकनीकी निगरानी की गई. इस बीच आरोपी की पहचान आनंद विहार इलाके के पग्गल उर्फ बेबी के रूप में हुई. हालांकि आरोपी के असली नाम और उसके माता-पिता के साथ उसके घर के बारे में जानकारी नहीं मिली थी. बाद में टीम ने विभिन्न कोणों पर दिन-रात काम किया और आरोपी की पहचान नबी मोहम्मद के रूप में की. बताया गया कि वह यूपी के फर्रुखाबाद जिला के गांव पिटोरा का निवासी था. खुफिया जानकारी के बाद आरोपी को फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह और मृतक मोहित निजी बस में हेल्पर थे. बीते 8 मार्च को उसके और मोहित के बीच झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में उसने चाकू और पत्थर से मोहित की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें-Man Beaten to Death: शराब पीकर करता था गाली गलौज, लोगों ने पीटकर कर दी युवक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.