नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम ने मयूर विहार फेज-1 के कोटला गांव के रहने वाले फरमान(32) को एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली जिला के आला अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को न्यू अशोक नगर थाने में एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म की शिकायत दी.
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि फरमान नाम के एक व्यक्ति ने उसके माता-पिता को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर उसके साथ संबंध बनाए और अब उससे शादी करने से इनकार कर रहा है. पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला कि पिछले साल 27 सितंबर को पीड़िता की मां ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष यौन संबंध की बात नहीं बताईः पीड़िता ने शिकायत और मेडिकल जांच के दौरान फरमान नाम के एक व्यक्ति के साथ यौन संबंध के बारे में बताया था, लेकिन मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने के दौरान उसने ऐसी किसी घटना का खुलासा नहीं किया. मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में मुकरने पर पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछली घटना में उसका बयान दर्ज करने के बाद फरमान ने उसे फिर से धमकी देकर उसके साथ संबंध बनाने लगा है.
जांच में पता चला है कि आरोपी फरमान पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ पीएस पांडव नगर, कल्याणपुरी और शकरपुर में स्नैचिंग, चोरी, सेंधमारी और लुटपाट के 7 मामले दर्ज है. पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने पुलिस को कहा है कि फरमान ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.