ETV Bharat / state

नोएडाः लाखों के ज्वेलरी लेकर फरार घरेलू सहायिका गिरफ्तार - लाखों के ज्वेलरी लेकर फरार घरेलू सहायिका गिरफ्तार

नोए़डा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में तीन महीने पहले नौकरानी के रूप में काम करने आई महिला ने लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गई. पुलिस ने रविवार को उसे ज्वेलरी और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया. (Absconding maid arrested in Noida with jewelery)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में तीन महीने पहले नौकरानी के रूप में काम करने आई महिला ने 30 अक्टूबर को मालकिन के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई. पीड़िता ने घर से गायब सामान को काफी तलाशा, लेकिन जब सामान नहीं मिला तो थाने पर नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने 3 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने रविवार को नौकरानी को थाना क्षेत्र के एडवांट टावर के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने चोरी किए गए कीमती आभूषण और नकदी बरामद किया है. (Absconding maid arrested in Noida with jewelery)

थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा घर से चोरी करने वाली घरेलू सहायिका की पहचान यूपी के फतेहपुर जिला निवासी ममता देवी के तौर पर की गई है. उसे थाना क्षेत्र के सेक्टर-142 एडवांट टावर के सामने, हाईवे पर परीचौक की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया. सहायिका के कब्जे से ए हसली सोने की, दो जोड़े बुन्दे सोने की, एक माला आर्टिफिशियल, आठ सिक्के चांदी के, एक सफेद मोतियो की कनौती, दो कंगन सोने के, एक कंगन आर्टिफिसियल और एक लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः दिसंबर में होनी थी बेटी की शादी, पहले ही चोर चुरा ले गए सारा सामान, दो गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि पीड़िता नीरजा नारायण पूर्वांचल रायल सोसाइटी, सेक्टर-137 द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनकी देखरेख में लगी घरेलू सहायिका ममता देवी ने उनके आभूषण और एटीएम कार्ड से पैसे चोरी कर लिये गये है. इसके आधार पर थाना सेक्टर-142 पर धारा 381 आईपीसी पंजीकृत किया गया था, जिसके तहत आज गिरफ्तारी कर मुकदमा में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में तीन महीने पहले नौकरानी के रूप में काम करने आई महिला ने 30 अक्टूबर को मालकिन के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई. पीड़िता ने घर से गायब सामान को काफी तलाशा, लेकिन जब सामान नहीं मिला तो थाने पर नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने 3 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने रविवार को नौकरानी को थाना क्षेत्र के एडवांट टावर के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने चोरी किए गए कीमती आभूषण और नकदी बरामद किया है. (Absconding maid arrested in Noida with jewelery)

थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा घर से चोरी करने वाली घरेलू सहायिका की पहचान यूपी के फतेहपुर जिला निवासी ममता देवी के तौर पर की गई है. उसे थाना क्षेत्र के सेक्टर-142 एडवांट टावर के सामने, हाईवे पर परीचौक की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया. सहायिका के कब्जे से ए हसली सोने की, दो जोड़े बुन्दे सोने की, एक माला आर्टिफिशियल, आठ सिक्के चांदी के, एक सफेद मोतियो की कनौती, दो कंगन सोने के, एक कंगन आर्टिफिसियल और एक लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः दिसंबर में होनी थी बेटी की शादी, पहले ही चोर चुरा ले गए सारा सामान, दो गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि पीड़िता नीरजा नारायण पूर्वांचल रायल सोसाइटी, सेक्टर-137 द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनकी देखरेख में लगी घरेलू सहायिका ममता देवी ने उनके आभूषण और एटीएम कार्ड से पैसे चोरी कर लिये गये है. इसके आधार पर थाना सेक्टर-142 पर धारा 381 आईपीसी पंजीकृत किया गया था, जिसके तहत आज गिरफ्तारी कर मुकदमा में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.