नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पंजाब के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह देंगे. लेकिन यह वादा आम आदमी पार्टी ने पूरा नहीं किया है. उन्हें 1000 प्रति माह की मांग को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाद आज पंजाब से महिलाओं ने प्रदर्शन किया.
महिलाओं ने कहा वादा पूरा नहीं किया: पंजाब से आई महिलाओं ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया है. इन महिलाओं का कहना है कि पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले इसे झूठे वादे किए थे कि इनको 1000 महीने का मिलेगा लेकिन अभी तक भी इनको पैसे नहीं मिले हैं. इन महिलाओं का यह भी कहना है कि यह लोग काफी परेशान हैं और इन्हें पंजाब सरकार से काफी उम्मीद थी लेकिन जिस तरह से अभी तक इन्हें कोई पैसा नहीं मिला है, यह लोग यहां प्रदर्शन करने पहुंची हैं और इनका साफ तौर पर यह भी कहना है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन्हें उनके हक का पैसा दें.
अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर पहुंची पंजाब से महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमें धोखे में रखा है. पंजाब में सरकार बनने से पहले आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि 1000 प्रतिमाह देंगे लेकिन उन्होंने नहीं दिया, अब दिल्ली में भी यह लोग ऐसा ही वादा कर रहे हैं. पहले पंजाब की महिलाओं को तो 1000 दे दो, बाद में दिल्ली की महिलाओं को देना. हालांकि प्रदर्शनकारी महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर से सभी महिलाओं को हटा दिया गया है.