नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के सभी विधानसभाओं में पदयात्रा शुरू हुई. आज से पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा के विधायक दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी विधानसभा से पदयात्रा और प्रचार शुरू किया.वहीं पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
AAP और BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़त
वहीं जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठे थे जो कि मनीष सिसोदिया जी का स्वागत का इंतजार कर रहे थे. तभी वही अचानक बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता एनआरसी और सीएए का समर्थन करने और नारे लगाते हुए वहां पहुंचे तभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में मिलकर डांस करने लगे. साथ ही डांस करते समय बीच में दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई. इस दौरान मारपीट और धक्का-मुक्की अच्छी तरीके से हो गई. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि दोनों पार्टियां आपस में भिड़ गई.
मनीष सिसोदिया से जवाब मांगा
इसके बाद जब हमने मनीष सिसोदिया से इसका जवाब लिया गया. उन्होंने कहा कि मैं यहां पर अपनी पार्टी का प्रचार और पदयात्रा का आरंभ करने आया हूं. जब उनसे बीजेपी और आम आदमी पार्टी में हाथापाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि बीजेपी वाले ऐसे ही करते हैं. वहीं जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आए थे. लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने बीजेपी के कार्यकर्ता पर धावा बोल दिया और मारपीट भी की.