ETV Bharat / state

केजरीवाल अपशब्द बोलते थे, अपमानित होकर छोड़ दिया पार्टी का साथ- AAP MLA

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में अनिल बाजपेयी ने कहा कि उन्हें पार्टी में कई बार अपमानित किया गया. अरविंद केजरीवाल विधायकों को 'गधा' और 'टुच्चा' कहते हैं. आतिशी जो पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हैं वो विधायकों को 'बेवकूफ' कहती हैं.

आप विधायक ने बीजेपी का थामा दामन
author img

By

Published : May 3, 2019, 7:09 PM IST

Updated : May 3, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: मतदान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को उनके ही विधायक अनिल बाजपेयी ने करारा झटका दिया है. पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपेयी आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए.

विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया
अनिल बाजपेयी ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हुए हैं जब महज दो दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आप विधायकों को 10-10 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था. हालांकि विधायक अनिल बाजपेयी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अपमानित किया.

आप विधायक बीजेपी में शामिल

अनिल बाजपेयी ने थामा बीजेपी का हाथ
इस आरोप के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं में वाद-विवाद शुरू हुआ ही था कि शुक्रवार को अचानक आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया.

केजरीवाल पर अपमानित करने का आरोप
इधर अनिल बाजपेयी ने उपमुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ही आए दिन चुनाव और संगठन को मजबूत करने के नाम पर विधानसभा क्षेत्र से चंदा लेकर पैसा देने की मांग करते थे. भरी बैठक में विधायकों के लिए 'गधा' जैसे अपशब्द का प्रयोग करते थे.

During press Conference
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते अनिल वाजपेयी

सिद्धातों से भटक गई है आम आदमी पार्टी
अनिल बाजपेयी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए आंदोलन से निकलकर आम आदमी पार्टी बनी थी और वो बड़े सपने लेकर इस पार्टी से जुड़े थे. चुनाव लड़ा, विधायक बने, जनता की सेवा की. इतने सालों बाद भी वे किराए के ही मकान में रहते हैं. सरकार में रह कर एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसकी वजह से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.

'विधायकों को अपशब्द कहते हैं केजरीवाल'
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ईटीवी से बातचीत में अनिल बाजपेयी ने कहा कि उन्हें पार्टी में कई बार अपमानित किया गया. अरविंद केजरीवाल विधायकों को 'गधा' और 'टुच्चा' कहते हैं. आतिशी, जो पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हैं वो विधायकों को 'बेवकूफ' कहती हैं.

'गौतम गंभीर के लिए काम करने की इच्छा'
उन्होंने कहा कि वे 'आप' में घुटन महसूस कर रहे थे. अनिल बाजपेयी ने दावा किया है कि कई और भी विधायक हैं जो आज नहीं तो कल बाहर जाने का रास्ता अख्तियार करेंगे. उन्होंने कहा कि, आप विधायक अपमान में जी रहे हैं.

अनिल बाजपेयी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई थी. चुनाव में तुष्टीकरण की राजनीति करती है. अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इमामों की तनख्वाह वक्फ बोर्ड ने इसलिए बढ़ाई ताकि मुस्लिमों का वोट उन्हें आसानी से मिल सके.

बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल बाजपेयी ने पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी गौतम गंभीर के लिए प्रचार करने और उन्हें जिताने के लिए काम करने की इच्छा जताई है.

नई दिल्ली: मतदान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को उनके ही विधायक अनिल बाजपेयी ने करारा झटका दिया है. पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपेयी आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए.

विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया
अनिल बाजपेयी ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हुए हैं जब महज दो दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आप विधायकों को 10-10 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था. हालांकि विधायक अनिल बाजपेयी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अपमानित किया.

आप विधायक बीजेपी में शामिल

अनिल बाजपेयी ने थामा बीजेपी का हाथ
इस आरोप के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं में वाद-विवाद शुरू हुआ ही था कि शुक्रवार को अचानक आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया.

केजरीवाल पर अपमानित करने का आरोप
इधर अनिल बाजपेयी ने उपमुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ही आए दिन चुनाव और संगठन को मजबूत करने के नाम पर विधानसभा क्षेत्र से चंदा लेकर पैसा देने की मांग करते थे. भरी बैठक में विधायकों के लिए 'गधा' जैसे अपशब्द का प्रयोग करते थे.

During press Conference
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते अनिल वाजपेयी

सिद्धातों से भटक गई है आम आदमी पार्टी
अनिल बाजपेयी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए आंदोलन से निकलकर आम आदमी पार्टी बनी थी और वो बड़े सपने लेकर इस पार्टी से जुड़े थे. चुनाव लड़ा, विधायक बने, जनता की सेवा की. इतने सालों बाद भी वे किराए के ही मकान में रहते हैं. सरकार में रह कर एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसकी वजह से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.

'विधायकों को अपशब्द कहते हैं केजरीवाल'
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ईटीवी से बातचीत में अनिल बाजपेयी ने कहा कि उन्हें पार्टी में कई बार अपमानित किया गया. अरविंद केजरीवाल विधायकों को 'गधा' और 'टुच्चा' कहते हैं. आतिशी, जो पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हैं वो विधायकों को 'बेवकूफ' कहती हैं.

'गौतम गंभीर के लिए काम करने की इच्छा'
उन्होंने कहा कि वे 'आप' में घुटन महसूस कर रहे थे. अनिल बाजपेयी ने दावा किया है कि कई और भी विधायक हैं जो आज नहीं तो कल बाहर जाने का रास्ता अख्तियार करेंगे. उन्होंने कहा कि, आप विधायक अपमान में जी रहे हैं.

अनिल बाजपेयी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई थी. चुनाव में तुष्टीकरण की राजनीति करती है. अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इमामों की तनख्वाह वक्फ बोर्ड ने इसलिए बढ़ाई ताकि मुस्लिमों का वोट उन्हें आसानी से मिल सके.

बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल बाजपेयी ने पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी गौतम गंभीर के लिए प्रचार करने और उन्हें जिताने के लिए काम करने की इच्छा जताई है.

Intro:नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां के पीछे आज आम आदमी पार्टी को उनके ही विधायक अनिल वाजपेयी ने करारा झटका दिया है. पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर से चुनाव जीते अनिल वाजपेयी आज अचानक आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


Body:महज दो दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आप विधायकों की खरीद फरोख्त करने उन्हें 10-10 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था.

इस आरोप के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं में वाद-विवाद शुरू ही हुआ था कि शुक्रवार को अचानक आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद विजय गोयल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया.

उन्होंने उपमुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ही आए दिन चुनाव व संगठन को मजबूत करने के नाम पर विधानसभा क्षेत्र से चंदा लेकर पैसा देने की मांग करते थे. भरी बैठक में विधायकों को गधा जैसे अपशब्द का प्रयोग करते थे.

अनिल बाजपायी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए आंदोलन से निकलकर आम आदमी पार्टी बनी थी और वह बड़े सपने लेकर इस पार्टी से जुड़े थे. चुनाव लड़ा, विधायक बने, जनता की सेवा की. इतने सालों बाद भी हुए आज किराए के ही मकान में रहते हैं. सरकार में रहकर एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसकी वजह से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुँचे.

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ईटीवी से बातचीत में अनिल वाजपेयी ने कहा कि उन्हें पार्टी में कई बार अपमानित किया गया. अरविंद केजरीवाल विधायकों को गधा और टुच्चा कहते हैं. आतिशी जो पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी है वह विधायकों को बेवकूफ कहती हैं.

उन्होंने कहा कि आप में घुटन महसूस कर रहा था और सिर्फ यही नहीं कई विधायक हैं जो आज नहीं तो कल बाहर जाने का रास्ता अख्तियार करेंगे. आप विधायक अपमान में जी रहे हैं. आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई थी. चुनाव में तुष्टीकरण की राजनीति करती है. अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इमाम ओं की तनख्वाह को वक्फ बोर्ड द्वारा इसलिए बढ़ाई गई ताकि मुस्लिमों का वोट उन्हें आसानी से मिल सके.

भाजपा में शामिल होने के बाद फिलहाल अनिल बाजपेयी ने सिर्फ पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के लिए प्रचार करने और उन्हें जिताने के लिए काम करने की इच्छा जताई है.



Conclusion:लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जिस तरह उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर आप विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया अनिल बाजपायी के बागी होने और आप का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने से ने इस आरोप को मजबूती तो दिया ही लेकिन जो खरीद-फरोख्त के आरोप सिसोदिया ने लगाए थे उससे अनिल वाजपेयी सही नहीं बता रहे.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : May 3, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.