नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी के साथ बदसलूकी के आरोपी अधिकारी को उसी पद पर बहाल किए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने शाहदरा साउथ जोन की साप्ताहिक बैठक में विरोध जताया. आप पार्षदों ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने मिलीभगत कर आरोपी अधिकारी को उसी पद पर बहाल कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः-AAP नवनिर्वाचित निगम पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी से की मुलाकात
आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद गीता रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चेताराम मीणा ने नेता विपक्ष मनोज त्यागी के कक्ष में जाकर उनके साथ बदसलूकी, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद चेतराम मीणा को निलंबित कर दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन कंचन महेश्वरी ने भी चेता राम मीणा को स्वास्थ्य विभाग से हटाने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद उन्हें दोबारा से उसी पद पर बहाल कर दिया.
गीता रावत का आरोप है कि इस मामले में सत्ता पक्ष की मिलीभगत भी है. जिसकी वजह से गंभीर आरोप के बावजूद उन्हें उसी पद पर बहाल किया गया. बैठक के दौरान चेयरमैन भावना मलिक ने कहा कि यह मामला शाहदरा नॉर्थ जोन का है. ऐसे में इस मुद्दे को शाहदरा साउथ जोन की बैठक में उठाने का कोई महत्व नहीं है.