नई दिल्ली: रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुई विनोद नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की पार्षद गीता रावत को जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद शनिवार देर शाम गीता रावत जेल से रिहा हुई. रिहाई के बाद वेस्ट विनोद नगर पहुंची गीता रावत का उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया. बताया जा रहा है कि वेस्ट विनोद नगर पहुंचते ही गीता रावत ने सबसे पहले बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की.
18 फरवरी को वेस्ट विनोद नगर स्थित पार्षद कार्यालय से सीबीआई ने गीता रावत को गिरफ्तार किया था. गीता रावत की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने बयान जारी कर बताया था कि गीता रावत ने एक मकान के निर्माण कार्य को कराने की एवज में क्षेत्र के एक शख्स से 20 हजार की रिश्वत मांगी थी.
रिश्वत का यह पैसा इलाके में मूंगफली का कारोबार करने वाले युवक के माध्यम से गीता रावत के पहुंचा गया था. इस दौरान गीता रावत को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गीता रावत के साथ ही मूंगफली कारोबारी को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. रिश्वत लेने के आरोपों में आम आदमी पार्टी की पार्षद के गिरफ्तार होने पर आम आदमी पार्टी की जमकर किरकिरी हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप