नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ब्रह्मपुरी वार्ड के पार्षद राजकुमार बल्लन ने सोमवार को निगम की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. निगम की मंगलवार को होने वाली आम सभा की बैठक से पहले राजकुमार बल्लन का त्यागपत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राजकुमार बल्लन का इस्तीफा अधिकृत रूप से मंजूर होते ही ब्रह्मपुरी वार्ड की सीट रिक्त घोषित हो जाएगी.
इस्तीफा दिए जाने पर राजकुमार बल्लन का कहना है कि यह फैसला उन्होंने राजनीति में सिद्धांतों के चलते लिया है. उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा सिद्धांत सबसे ऊपर रहा है. इसी भावना के मद्देनजर त्यागपत्र दिया है. उन्होंने कहा कि पद से ज्यादा सिद्धांत महत्वपूर्ण है.
पढ़ें: '80 करोड़ की मशीनों का 348 करोड़ किराया', AAP ने MCD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
पढ़ें: फ्री बिजली से MLA के रेट तक, सुनिए गोवा और दिल्ली के मंत्रियों की तीखी बहस
राजकुमार बल्लन ने अपने 3 दशक के राजनीतिक जीवन में कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे शर्मिंदा होना पड़े. उन्होंने कहा कि उनके लिए शुरू से ही समाज सेवा महत्वपूर्ण रही है और आज भी है. भविष्य में भी समाज सेवा करते रहेंगे.