नई दिल्लीः आईपी एक्सटेंशन क्षेत्र में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया. इस मौके पर गाय के गोबर से निर्मित दीये और देवी-देवताओं के मूर्ति दिवाली के लिए लोगों में बांटा गया. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह, निगम पार्षद अपर्णा गोयल और बबीता खन्ना समेत भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा भी मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गाय के गोबर से निर्मित दीये और मूर्तियां हमारे वातावरण और समाज के लिए बेहतर हो सकता है. उन्होंने कहा कि इससे मजदूरों को रोजगार तो मिलता ही है, साथ ही गोवंश को बचाने का भी बहुत सुगम उपाय है.
वहीं अपर्णा गोयल ने लोगों से अपील की है कि गाय के गोबर से बने दीये और मूर्तियां खरीदें, जिससे गरीबों के घर में भी दीये जले. आयोजक राकेश ने गाय के गोबर से बने दीये के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उत्पाद बनने के बाद उसे बेचने में काफी मुश्किलें आ रही है. उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं और विकलांग महिलाओं को रोजगार देने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास था.