नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा सेक्टर 61 के पास एलिवेटेड रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब चलती हुई एक फॉर्च्यूनर कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. फॉर्च्यूनर कार में आग लगता देख पीछे से आ रहे वाहनों की रफ्तार थम गई और पल भर में पूरे एलिवेटेड रोड पर लंबा जाम लग गया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और आग बुझा ली गई.
एलिवेटेड रोड पर फॉर्च्यूनर कार में लगी आगः बुधवार को एलिवेटेड रोड पर सेक्टर 18 से सेक्टर 62 की तरफ जाते हुए यूफलेक्स कंपनी सेक्टर 61 के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या UP14 EE 4646 में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, अग्निकांड में कोई जनहानि नही हुई है. वहीं आग लगने के बाद फॉर्च्यूनर कार सवार कूद कर अपनी जान बचाई. कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. आग लगने के दौरान ट्रेफिक विभाग द्वारा रूट का डायवर्जन किया गया, ताकि अन्य गाड़ियां आग की चपेट में ना आ सके.
ये भी पढ़ेंः Delhi Budget 2023: 78,800 करोड़ का बजट पेश, 33 प्वाइंट्स में जानिए पूरा बजट
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार में आग शॉट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है. आग बुझा ली गई है. मौके पर यातायात को सामान्य कर दिया गया है.