नई दिल्ली: दिल्ली की गीता कॉलोनी में भगवान हनुमान की 51 फीट ऊंची मूर्ति का आधिकारिक तौर पर 22 जनवरी को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के दिन अनावरण किया जाएगा. मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर रामलीला ग्राउंड गीता कॉलोनी के प्रांगण में भगवान हनुमान की 51 फीट ऊंची मूर्ति काफी दिनों से बनाई जा रही है. भगवान हनुमान के कंधे पर एक तरफ राम और दूसरी तरफ लक्ष्मण विराजमान है.
-
#WATCH | A 51 feet tall idol of Lord Hanuman in Delhi's Geeta Colony will be officially unveiled on 22nd January, the day of Ram Mandir 'Pran Pratishtha' pic.twitter.com/ZLvbLTOJYo
— ANI (@ANI) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | A 51 feet tall idol of Lord Hanuman in Delhi's Geeta Colony will be officially unveiled on 22nd January, the day of Ram Mandir 'Pran Pratishtha' pic.twitter.com/ZLvbLTOJYo
— ANI (@ANI) January 9, 2024#WATCH | A 51 feet tall idol of Lord Hanuman in Delhi's Geeta Colony will be officially unveiled on 22nd January, the day of Ram Mandir 'Pran Pratishtha' pic.twitter.com/ZLvbLTOJYo
— ANI (@ANI) January 9, 2024
उन्होंने बताया कि मंदिर समिति ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही हनुमान मूर्ति का अनावरण करने का निर्णय लिया है. क्योंकि इस दिन से खास कोई दिन नहीं हो सकता है. मूर्ति के निर्माण कार्य का आखिरी दौर का काम चल रहा है. 22 जनवरी दोपहर 1:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पहले सुंदर पाठ का आयोजन किया जाएगा. फिर शाम 6 बजे मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. इसमें आतिशबाजी विशेष आकर्षण रहेगी, आतिशबाजी का पूरा इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़ें : रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली-एनसीआर से चलेंगी अतिरिक्त बसें
इसके बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए मशहूर भजन गायक अभिषेक राज, जॉनी सूफ़ी और विवेकशील राज्यपाल सहित कई कलाकारों को बुलाया गया है. भजन संध्या में शामिल होने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है. ठंड को देखते हुए विशेष टेंट लगाया जाएगा. ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. इस मौके पर मंदिर प्रांगण को 31 हजार दियों से रौशन किया जाएगा.
मंदिर समिति के पदाधिकारी का कहना है कि इस दिन को यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में न केवल क्षेत्र के हजारों लोगों के आने की उम्मीद है बल्कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी निमंत्रण भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : 22 जनवरी के दिन दिल्ली के हर मंदिर को अयोध्या धाम में बदल दिया जाएगा : कपिल खन्ना