नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में खनन माफियाओं का बोलबाला तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों 16 मई को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा एक बैठक में सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से हो रहे खनन को लेकर जमकर फटकार लगाई गई. इसके बाद सभी थाना क्षेत्र में खनन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे खनन कार्य पर छापा मारकर 8 खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया. साथ ही खनन में प्रयोग की जाने वाली मशीनों को सीज कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से खनन का कारोबार कर रहे थे.
दरअसल थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी में अवैध रूप से खनन होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसपर मंगलवार रात पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस व खनन विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर मौके पर खनन कर रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही छह पोकलेन मशीन व एक डंपर भी सीज किया गया. खनन अधिकारी और पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें-Mining Mafia in Noida: खनन माफिया के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 7 गिरफ्तार
इस बारे में नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और खनन करने वाली मशीनों को जब्त कर लिया गया है. आने वाले समय में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. गिरफ्तार किए गए लोगों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: पकड़ा गया साहिल का मोबाइल स्नैचिंग गैंग, जानिए बंगाल से क्या है कनेक्श