नई दिल्ली: द्वारका जिले में जल्द ही साइकिल ट्रैक का निर्माण करवाया जाएगा. ये ट्रैक मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप के किनारे बनाए जाएंगे. सोसायटी और डीडीएकॉलोनियों से कनेक्ट करने के लिए साइकिल शेयरिंग प्लान तैयार किया गया है. इलाके में करीब 70 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रक बनाया जाएगा. येकामकई चरणों में पूरा किया जाएगा.
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी के अनुसार द्वारका सब सिटी में जितने भी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी डीडीए की कॉलोनियां और आसपास की कॉलोनियां हैउनकी कनेक्टिविटी मेट्रो स्टेशन से उतनी अच्छी नहीं है.
साईकिल शेयरिंग प्लान तैयार होगा
लोगों की परेशानियों को देखते हुए सब सिटी के तमाम इलाकों से मेट्रो के 10 स्टेशन को कनेक्ट करने के लिए साइकिल शेयरिंग प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान को अलग-अलग फेजमें लागू किया जाएगा. पहले फेस में भी दो चरण होंगे. जिसमें 1A और 1B शामिल होंगे. 1A मे 100 साइकिल स्टेशन बनाए जाएंगे और इस चरण में 1500 साइकिल चलेंगी. चरण 1B में 80 स्टेशन होंगे और इसमें 100 साइकिले चलेंगी.
जागरूकता का माहौल पैदा होगा
कुल मिलाकर फेजवन में 2500 साइकिले चलेंगीऔर फेस टू में द्वारका के 20 वर्ग किलोमीटर एरिया को कवर किया जाएगा जिसमें 170 साइकिल स्टेशन बनाने का प्लान है. वहीं प्रधान माधव पांडेय ने कहा कि इस तरह के साइकिल ट्रैक बनाने से लोगों का फायदा होगा, क्योंकि जो कॉलोनियां, सोसायटी हैं उनकीमेट्रो से ज्यादा कनेक्टिविटी बनेगी और इस तरह से लोगों में काफी जागरूकता का माहौल पैदा होगा.
नए सिरे से तैयार होगी डिजाईन
और जो आजकल इतनी गाड़ियां चल रही है साइकिल के चलने से कम से कम प्रदूषण होगा. और वहीं उन्होंने कहा कि डीडीए और और पीडब्ल्यूडी की तरफ से यह काफी अच्छी पहल है. और साथ ही नए फुटबॉल बनाए जाएंगे जिनकी डिजाइन नए सिरे से तैयार होगी.