ETV Bharat / state

टीवी चैनल उपलब्ध कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, जानें कैसे लगाते थे चूना - अप्रवासी भारतीयों को ठगा

Fraud in the name of providing TV channels: नोएडा पुलिस ने अप्रवासी भारतीयों को ठगने वाले गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वे विदेश में रह रहे लोगों को टीवी चैनल उपलब्ध कराने के नाम पर ठगते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2023, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा पुलिस ने विभिन्न टीवी चैनलों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले रिचार्ज कूपन के नाम पर अप्रवासी भारतीयों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा किया है. फेज वन थाने की पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें दो महिलाएं भी हैं. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सूचना मिली की सेक्टर तीन में अप्रवासी भारतीयों के साथ ठगी करने वाले कॉल सेंटर का संचालन हो रहा है. पुलिस ने संबंधित कॉल सेंटर पर छापा मारकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक विशेष ऐप के माध्यम से विदेश में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाते थे. नाम के साथ मोबाइल नंबर मिलने पर कॉल करते थे और किफायती दामों में हजारों टीवी चैनल उपलब्ध कराने की लालच देते थे. झांसे में आने के बाद पीड़ित आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते थे.

यह भी पढ़ेंः नाम बदलकर नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाया, फिर किया बलात्कार

एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास चैनल उपलब्ध कराने का लाइसेंस नहीं मिला है. न ही इसके लिए वे अधिकृत हैं और न ही इनके पास विदेशी लोगों को कॉल करने का लाइसेंस है. कॉल सेंटर के रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज भी नहीं हैं. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वे सभी कर्मचारी हैं. कॉल सेंटर का सरगना गोरखपुर का है. वह फरार है.

उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी में सरगना ने सेक्टर तीन में कॉल सेंटर खोला था और 12 से 20 हजार प्रतिमाह की सैलरी पर कई युवकों और युवतियों को हायर किया था. कई अन्य शहरों में भी कॉल सेंटर खोलने की बात सामने आई है. आरोपी अमेरिका में रहने वाले भारतीयों से ठगी करते थे. उनके निशाने पर उत्तर भारत के लोग ज्यादा थे. वह प्रतिमाह आठ से दस हजार अमेरिकी डॉलर चैनल उपलब्ध कराने के नाम पर कमा लेता था. पुलिस पीड़ितों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है. वह किराये के ऑफिस में कॉल सेंटर का संचालन कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः पुलिस की वर्दी में बीच सड़क पर दिनदहाड़े युवक की पिटाई, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा पुलिस ने विभिन्न टीवी चैनलों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले रिचार्ज कूपन के नाम पर अप्रवासी भारतीयों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा किया है. फेज वन थाने की पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें दो महिलाएं भी हैं. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सूचना मिली की सेक्टर तीन में अप्रवासी भारतीयों के साथ ठगी करने वाले कॉल सेंटर का संचालन हो रहा है. पुलिस ने संबंधित कॉल सेंटर पर छापा मारकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक विशेष ऐप के माध्यम से विदेश में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाते थे. नाम के साथ मोबाइल नंबर मिलने पर कॉल करते थे और किफायती दामों में हजारों टीवी चैनल उपलब्ध कराने की लालच देते थे. झांसे में आने के बाद पीड़ित आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते थे.

यह भी पढ़ेंः नाम बदलकर नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाया, फिर किया बलात्कार

एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास चैनल उपलब्ध कराने का लाइसेंस नहीं मिला है. न ही इसके लिए वे अधिकृत हैं और न ही इनके पास विदेशी लोगों को कॉल करने का लाइसेंस है. कॉल सेंटर के रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज भी नहीं हैं. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वे सभी कर्मचारी हैं. कॉल सेंटर का सरगना गोरखपुर का है. वह फरार है.

उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी में सरगना ने सेक्टर तीन में कॉल सेंटर खोला था और 12 से 20 हजार प्रतिमाह की सैलरी पर कई युवकों और युवतियों को हायर किया था. कई अन्य शहरों में भी कॉल सेंटर खोलने की बात सामने आई है. आरोपी अमेरिका में रहने वाले भारतीयों से ठगी करते थे. उनके निशाने पर उत्तर भारत के लोग ज्यादा थे. वह प्रतिमाह आठ से दस हजार अमेरिकी डॉलर चैनल उपलब्ध कराने के नाम पर कमा लेता था. पुलिस पीड़ितों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है. वह किराये के ऑफिस में कॉल सेंटर का संचालन कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः पुलिस की वर्दी में बीच सड़क पर दिनदहाड़े युवक की पिटाई, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.