नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में 11 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 58 वर्षीय मोहम्मद तकी अहमद तौर पर हुई है. वह सरिता विहार का रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार की रात को गाजीपुर के थाना में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद मौके पर गाजीपुर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. दिल्ली के सरकारी स्कूल में कक्षा 6 की 11 वर्षीय छात्रा ने कहा कि सुबह वह अपनी चाची के घर गई, जो उसके घर के पास है. जब वह चाची से मिलकर अपने घर वापस लौट रही थी और जीडी कॉलोनी के पास पहुंची, तो एक व्यक्ति उससे मिला, जिसने उसे अपने घर में खींच लिया. उसे गलत तरीके से छुआ, वह किसी तरीके से उसके चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई.
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, दुबई में बैठे मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस
पीड़िता की मेडिकल जांच और काउंसलिंग की गई, जिसमें यौन उत्पीड़न का खुलासा किया. पीड़िता के इस खुलासे के बाद दुष्कर्म और रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई, उसके ठिकाने पर छापेमारी की गई और गाजीपुर कागज मार्केट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बहरहाल गाजीपुर थाना पुलिस की आगे कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: कोर्ट ने ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर आदेश सुरक्षित रखा, एक मई को फैसला