नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में 57 वर्षीय डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की जीबी पंत अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. साइबल मुखोपाध्याय रूप में हुई. उनकी पत्नी भी पेशे से डॉक्टर हैं, जो कस्तूरबा गांधी अस्पताल में सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं.
जिले की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे मयूर विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिखर अपार्टमेंट में रहने वाले डॉक्टर की आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. लोगों ने बताया कि डॉक्टर को आखिरी बार इमारत की छत पर देखा गया था. इसके बाद क्राइम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल का मुआयना कराया गया. मृतक के फ्लैट का निरीक्षण करने पर एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए जिम्मेदारी ली है.
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं है. शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. यह भी सामने आया है कि डॉक्टर के परिवार में पत्नी और उसके जुड़वा बच्चे हैं. उनके बच्चों की उम्र 15 साल है. उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. साइबल पिछले तीन दिनों से छुट्टी पर थे और त्वचा सहित अन्य बीमारियों का इलाज कर रहे थे. फिलहाल आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आ पाया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर कहा- तुम दूसरी शादी कर लेना