नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ने पर लगी हुई है. कमिश्नरेट के आदेश के बाद हर थाने से वांछित गैंगस्टरों की लिस्ट बनाकर उन्हें पकड़ने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश फहीम को गिरफ्तार किया है. अपराधी पर लूट, स्नैचिंग जैसे कई मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सम्राट चौक पर घेराबंदी कर लुटेरे फहीम को गिरफ्तार किया है.
आरोपी फहीम ने बनाया लुटेरों का गैंग: इनामी गैंगस्टर को पकड़ने के बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसके पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था. जिसकी वजह से वह केवल कक्षा 3 तक ही पढ़ाई कर सका, जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती गई, वैसे-वैसे उसके खर्चे भी बढ़ते गए. ऐसे में उसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे अपना एक गैंग बना लिया.
आरोपी और उसके साथी तेज स्पीड वाली बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली एनसीआर में राहगीरों से चेन, नकदी और कीमती सामान लूट लिया करते थे और मौके से फरार हो जाते थे. लूटी हुई सोने की चैन और आभूषणों को हापुड़ में अपने गैंग के साथी दीपक को देते थे, जो हापुड़ के एक सुनार के यहां काम करता था. दीपक लूट से मिले हुए सोने के सामान को भट्टी में गला कर बेच दिया करता था और मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे.
ये भी पढ़ें: Heroin Supply in Delhi : एंटी नारकोटिक्स सेल ने 10 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा
पुलिस ने बताया कि इनके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार पहले ही किया जा चुका है और जो कुछ बचे हैं उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की कई टीमें फहीम गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहें हैं. साथ ही पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद में स्नैचिंग और लूटपात की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस गैंग की एक कड़ी को तोड़ दिया जाएगा और उन्हें उनके सही ठिकानों यानी जेल में भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Aya Nagar Murder Case : एएटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर को दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद