नई दिल्ली/ नोएडा : अपराध की घटनाओं को रोकने को लेकर नोएडा पुलिस कितनी गंभीर है, इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब मोटरसाइकिल चोरी की वारदात पर पुलिस ने तब मुकदमा दर्ज किया जब उस मोटरसाइकिल से लूट की वारदात हो गई. मामला नोएडा के थाना फेस -2 का है. गाजियाबाद जिले में 19 दिसंबर की रात 44 लाख की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था. जिस बाइक पर बदमाश सवार होकर आए थे वह नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के गेझा से 16 दिसंबर की रात चोरी की गई (stolen motorcycle from noida) थी.
थाने का चक्कर लगवाती रही पुलिस, नहीं दर्ज की एफआईआर : बाइक चोरी होने के बाद पीड़ित की ओर से थाने पर तहरीर दी गई पर पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की और पीड़ित से पुलिस थाने का चक्कर लगवाती रही. लूट की वारदात के बाद थाना पुलिस ने 20 दिसंबर को चोरी का केस दर्ज किया. इस मामले को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज नवसीस कुमार की लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर (sent to police line) कर दिया.
ये भी पढ़ें :- Etah Fake Encounter: SHO समेत 5 दोषियों को आजीवन कारावास, 4 को 5-5 साल कैद
चोरी की मोटरसाइकिल से 44 लाख की हुई लूट : गेझा निवासी अमित कुमार ने थाने पर 17 दिसंबर को तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था - मेरी मोटरसाइकिल यूपी 16 सीडब्ल्यू 6507 पैशन प्रो, रंग काला, घर के बाहर खड़ी थी. उसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. पीड़ित की तहरीर को थाने पर दबा कर रख लिया. अमित की मोटरसाइकिल से ही बदमाशों ने गाजियाबाद में 19 दिसंबर को 44 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया.
तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर : लूट की जांच के दौरान गाजियाबाद पुलिस ने पाया कि जिस मोटरसाइकिल पर बदमाश सवार थे वह नोएडा की है. मामले की छानबीन में सामने आया कि बाइक घटना से पूर्व चोरी हो चुकी थी. आनन-फानन में थाना फेज टू पुलिस ने 20 दिसंबर को मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की, सोशल मीडिया पर पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई तो गेझा चौकी इंचार्ज को नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया.
ये भी पढ़ें :- बदरपुर में तीन लोगों ने युवक की चाकू मारकर हत्या की, सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद