ETV Bharat / state

गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख की लूट, बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार - 44 लाख की लूट

गाजियाबाद में सोमवार की रात एक स्क्रैप कारोबारी से लुटेरों ने 44 लाख रुपये लूट लिए (44 lakh looted from scrap dealer)और कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. देर रात पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई. जांच-पड़ताल के बाद मंगलवार की सुबह मामले की प्राथमिकी नंद ग्राम थाने में दर्ज की गई.

गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख की लूट
गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख की लूट
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 2:19 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद :गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी (scrap dealer in Ghaziabad) के साथ 44 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई है. सोमवार की रात हुई इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद पुलिस ने बताया है कि एक बैग छीना गया है जिसमें 44 लाख रुपये थे.


सोमवार की रात हुई वारदात :मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र का है, जहां पर भट्टा नंबर 5 के पास स्क्रैप कारोबारी से एक बैग लूट लिया गया. पुलिस के मुताबिक बैग में करीब 44 लाख रुपये थे. अज्ञात बाइक सवारों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात सोमवार की रात को हुई. लूट की सूचना देर रात पुलिस को दी गई थी और उस सूचना पर जांच पड़ताल करके पुलिस ने सुबह मुकदमा दर्ज कर लियाॉ. शहर डीसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले में टीमें गठित कर दी गई हैं और जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़े :- तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने की थी कोल्हे की हत्या: एनआईए

कोहरा बढ़ते ही बढ़ी वारदात : आपको बता दें कि गाजियाबाद में कोहरा बढ़ने के साथ ही वारदातें भी बढ़ गई हैं. हर साल सर्दी के मौसम में पुलिस के लिए कोहरा बड़ी चुनौती लेकर आता है। इस मामले में भी यही सामने आया है कि बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. कल भी गाजियाबाद में एक ज्वेलरी शॉप में कोहरे का फायदा उठाकर चोर घुसे थे और वारदात अंजाम देकर फरार हो गए थे. जाहिर है पुलिस के लिए कोहरा भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त गश्त करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़े :- दिल्ली में भाजपा नेता पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

नई दिल्ली/ गाजियाबाद :गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी (scrap dealer in Ghaziabad) के साथ 44 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई है. सोमवार की रात हुई इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद पुलिस ने बताया है कि एक बैग छीना गया है जिसमें 44 लाख रुपये थे.


सोमवार की रात हुई वारदात :मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र का है, जहां पर भट्टा नंबर 5 के पास स्क्रैप कारोबारी से एक बैग लूट लिया गया. पुलिस के मुताबिक बैग में करीब 44 लाख रुपये थे. अज्ञात बाइक सवारों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात सोमवार की रात को हुई. लूट की सूचना देर रात पुलिस को दी गई थी और उस सूचना पर जांच पड़ताल करके पुलिस ने सुबह मुकदमा दर्ज कर लियाॉ. शहर डीसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले में टीमें गठित कर दी गई हैं और जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़े :- तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने की थी कोल्हे की हत्या: एनआईए

कोहरा बढ़ते ही बढ़ी वारदात : आपको बता दें कि गाजियाबाद में कोहरा बढ़ने के साथ ही वारदातें भी बढ़ गई हैं. हर साल सर्दी के मौसम में पुलिस के लिए कोहरा बड़ी चुनौती लेकर आता है। इस मामले में भी यही सामने आया है कि बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. कल भी गाजियाबाद में एक ज्वेलरी शॉप में कोहरे का फायदा उठाकर चोर घुसे थे और वारदात अंजाम देकर फरार हो गए थे. जाहिर है पुलिस के लिए कोहरा भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त गश्त करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़े :- दिल्ली में भाजपा नेता पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.