नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस ने लूटपाट में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है. वहीं, दूसरे मामले में एक गांजा तस्कर 1,100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार हुआ है.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि, लूट की घटना में शामिल आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय जसवीर, 30 वर्षीय नवीन और 23 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है. तीनों पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके के रहने वाले हैं. वहीं, गांजा तस्कर की शिनाख्त मोनू कुमार के रूप में हुई है जो वेस्ट विनोद नगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम वसुंधरा एंक्लेव में रहने वाले आकाश शर्मा नाम का युवक, अग्रसेन कॉलेज के पास टहलने के दौरान फोन पर बात कर रहा था. तभी तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और आकाश शर्मा का मोबाइल छीनकर भागने लगे. इस दौरान लुटेरों की नजर वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर पड़ी, जिन्हें देखकर बाइक सवार बदमाशों ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिर गए. पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन तीसरा साथी भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद इनके तीसरे साथी नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-Mahasamund : महासमुंद में एक करोड़ का गांजा जब्त, दो सगे भाई कर रहे थे तस्करी
इसके अलावा एक अन्य मामले में मधु विहार थाने की पुलिस की टीम में शामिल कॉन्स्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल सुरेश ने 1,100 ग्राम गांजे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सदर बाजार इलाके से गांजा खरीदा था. साथ ही यह भी खुलासा किया कि उसने खुद सेवन करने के लिए यह गांजा खरीदा था.
यह भी पढ़ें-बुलंदशहर से गांजा खरीद कर नोएडा में बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार