नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ग्रामीण समिति की बैठक में अतिरिक्त आयुक्त बृजेश सिंह ने बजट प्रस्तुत किया. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 22 ग्रामीण गांव है.
गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए गांव में ही प्राथमिक विद्यालय बनाए जा रहे हैं.
गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने का प्रयास
गांव में विद्युतीकरण के साथ-साथ हाई मास्ट लाइव टीवी लगाई गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए ईडीएमसी प्रयासरत है. करावल नगर में एक औषधालय का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. करावल नगर में 200 बिस्तरों वाले एक मल्टी स्पेशलिटी सेंटर अस्पताल बनाने का भी निर्णय लिया गया था जिसके प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है.
गांवों में विकास कार्यक्रम प्रारंभ
अगले चरण का कार्य बजट की उपलब्धता के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम चिल्ला और ग्राम सभा पुर का चयन किया गया है. गांव में सांसदों की अनुशंसा अनुरूप विकास कार्यक्रम प्रारंभ कर दी गई है. गांव की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यावरण सहायकों की नियुक्ति की गई है. ग्रामीण गांव में तालाबों का पूर्ण उद्धार कार्य करने का भी प्रस्ताव है. साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया जा रहा है.
ये सभी गांव EDMC क्षेत्र जोन में
जिनमें बहरामपुर, चिल्ला सरोदा खादर, चिल्ला सरोदा गांव, दल्लूपुरा, दयालपुर घरौंदा, नीमका खादर, गोकुलपुर, घड़ी मांडू, जीवन पुर, कोंडली, धामपुर धानी, खजूरी खास, मुस्तफाबाद, मीरपुर, करावल नगर, समसपुर, शकर पुर बरमड, सादतपुर गुजरान, शेरपुर, सादतपुर मुसलमानम, जियाउद्दीन पुर शामिल है.