ETV Bharat / state

EDMC क्षेत्र के 22 गांवों का होगा बहुमुखी विकास, ग्रामीण समिति में हुआ बजट पेश

EDMC की ग्रामीण समिति की बैठक में गांवों के विकास के लिए बजट पेश किया गया. साथ ही गांवों मे विद्यालय और अस्पताल बनाने का भी प्रस्ताव है.

EDMC के गांवों का होगा विकास
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ग्रामीण समिति की बैठक में अतिरिक्त आयुक्त बृजेश सिंह ने बजट प्रस्तुत किया. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 22 ग्रामीण गांव है.

EDMC के गांवों का होगा विकास

गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए गांव में ही प्राथमिक विद्यालय बनाए जा रहे हैं.

गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने का प्रयास
गांव में विद्युतीकरण के साथ-साथ हाई मास्ट लाइव टीवी लगाई गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए ईडीएमसी प्रयासरत है. करावल नगर में एक औषधालय का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. करावल नगर में 200 बिस्तरों वाले एक मल्टी स्पेशलिटी सेंटर अस्पताल बनाने का भी निर्णय लिया गया था जिसके प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है.

22 villages of EDMC area will have multi-faceted development in delhi
रिवाइज्ड बजट लिस्ट

गांवों में विकास कार्यक्रम प्रारंभ
अगले चरण का कार्य बजट की उपलब्धता के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम चिल्ला और ग्राम सभा पुर का चयन किया गया है. गांव में सांसदों की अनुशंसा अनुरूप विकास कार्यक्रम प्रारंभ कर दी गई है. गांव की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यावरण सहायकों की नियुक्ति की गई है. ग्रामीण गांव में तालाबों का पूर्ण उद्धार कार्य करने का भी प्रस्ताव है. साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया जा रहा है.

ये सभी गांव EDMC क्षेत्र जोन में
जिनमें बहरामपुर, चिल्ला सरोदा खादर, चिल्ला सरोदा गांव, दल्लूपुरा, दयालपुर घरौंदा, नीमका खादर, गोकुलपुर, घड़ी मांडू, जीवन पुर, कोंडली, धामपुर धानी, खजूरी खास, मुस्तफाबाद, मीरपुर, करावल नगर, समसपुर, शकर पुर बरमड, सादतपुर गुजरान, शेरपुर, सादतपुर मुसलमानम, जियाउद्दीन पुर शामिल है.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ग्रामीण समिति की बैठक में अतिरिक्त आयुक्त बृजेश सिंह ने बजट प्रस्तुत किया. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 22 ग्रामीण गांव है.

EDMC के गांवों का होगा विकास

गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए गांव में ही प्राथमिक विद्यालय बनाए जा रहे हैं.

गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने का प्रयास
गांव में विद्युतीकरण के साथ-साथ हाई मास्ट लाइव टीवी लगाई गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए ईडीएमसी प्रयासरत है. करावल नगर में एक औषधालय का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. करावल नगर में 200 बिस्तरों वाले एक मल्टी स्पेशलिटी सेंटर अस्पताल बनाने का भी निर्णय लिया गया था जिसके प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है.

22 villages of EDMC area will have multi-faceted development in delhi
रिवाइज्ड बजट लिस्ट

गांवों में विकास कार्यक्रम प्रारंभ
अगले चरण का कार्य बजट की उपलब्धता के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम चिल्ला और ग्राम सभा पुर का चयन किया गया है. गांव में सांसदों की अनुशंसा अनुरूप विकास कार्यक्रम प्रारंभ कर दी गई है. गांव की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यावरण सहायकों की नियुक्ति की गई है. ग्रामीण गांव में तालाबों का पूर्ण उद्धार कार्य करने का भी प्रस्ताव है. साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया जा रहा है.

ये सभी गांव EDMC क्षेत्र जोन में
जिनमें बहरामपुर, चिल्ला सरोदा खादर, चिल्ला सरोदा गांव, दल्लूपुरा, दयालपुर घरौंदा, नीमका खादर, गोकुलपुर, घड़ी मांडू, जीवन पुर, कोंडली, धामपुर धानी, खजूरी खास, मुस्तफाबाद, मीरपुर, करावल नगर, समसपुर, शकर पुर बरमड, सादतपुर गुजरान, शेरपुर, सादतपुर मुसलमानम, जियाउद्दीन पुर शामिल है.

Intro:पूर्वी दिल्ली । पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ग्रामीण समिति की बैठक में अतिरिक्त आयुक्त बृजेश सिंह ने बजट प्रस्तुत किया । समिति की अध्यक्षता सुषमा ने किया ।


Body:बृजेश सिंह बजट पेश करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 22 ग्रामीण गांव है। जिनमें बहरामपुर, चिल्ला सरोदा खादर ,चिल्ला सरोदा गांव, दल्लूपुरा ,दयालपुर घरौंदा, नीमका खादर, गोकुलपुर, घड़ी मांडू, जीवन पुर, कोंडली,, धामपुर धानी, खजूरी खास ,मुस्तफाबाद, मीरपुर , करावल नगर ,समसपुर , शकर पुर बरमड, सादतपुर गुजरान, शेरपुर , सादतपुर मुसलमानम, जियाउद्दीन पुर शामिल है । ग्रामीण बच्चा को शिक्षण करने के लिए दूर न जाना पड़े और उन्हें सुरक्षित शिक्षा गांव में ही मिल जाए इसके लिए गांव में प्राथमिक विद्यालय बनाए जा रहे हैं। इसी तरीके से गांव में विद्युतीकरण के साथ-साथ हाई मास्ट लाइव टीवी लगाई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्रयासरत है। करावल नगर में एक औषधालय का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा । करावल नगर में 200 बिस्तरों वाले एक मल्टी स्पेशलिटी सेंटर अस्पताल की स्थापना का निर्णय लिया गया था जिसके प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है , अगले चरण का कार्य बजट की उपलब्धता के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम चिल्ला और ग्राम सभा पुर का चयन किया गया है । गांव में सांसदों की अनुशंसा अनुरूप विकास कार्यक्रम प्रारंभ कर दी गई है । गांव की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यावरण सहायकों की नियुक्ति की गई है । ग्रामीण गांव में तालाब का पूर्ण उद्धार का कार्य करने का भी प्रस्ताव है ।


Conclusion:इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में निगम की बिल्डिंग में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया जा रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.