नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित भंगेल गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छत पर दोस्तों के साथ खेल रहा एक 15 वर्षीय बच्चा अचानक छत से नीचे गिर गया. घर वालों ने उसको पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान उसका शरीर असंतुलित हो गया और वह छत से नीचे आ गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस मामले पर थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि अभिजीत मिश्रा (15 वर्ष) पुत्र प्रमोद मिश्रा भंगेल गांव में रहता था. सुबह वह अपने मकान की छत पर बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
नशे में गोली चलाने वाला गार्ड अरेस्टः वहीं, एक दूसरे में सेक्टर 20 पुलिस ने एक गार्ड को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रविवार को नोएडा के सेक्टर 27 में उसने नशे की हालत में गोली चलाई थी. पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर फायर करने वाले के आरोप में गार्ड को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 12 बोर का डबल बैरल बन्दूक, 12 बोर के 6 जिन्दा कारतूस और 1 खोखा बरामद किया गया है. उसकी पहचान उमेश कुमार यादव के रूप में हुई है.
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि नशे की हालत में उसने लाइसेन्सी बन्दूक से फायरिंग किया था. गिरफ्तार आरोपी के अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.