ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे 15 पुलिसकर्मी मिले गैरहाजिर

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में सातवें इंडिया वाटर वीक का शनिवार को समापन था. जिसमें उपराष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि आए हुए थे. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में से 15 अपनी ड्यूटी पर तैनात नहीं मिले. जिसमें थाना प्रभारी बादलपुर, थाना प्रभारी सेक्टर 63, इंस्पेक्टर राजीव मलिक आईटी सेल, उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्म सिंह, हेड कांस्टेबल अमरीश, महिला कांस्टेबल पूनम, महिला कांस्टेबल कविता देवी, महिला उपनिरीक्षक पिंकी, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, हेड कांस्टेबल मनोज, विनय, राम सिंह, महिला कांस्टेबल कुंती और महिला कांस्टेबल सत्यवीर शामिल हैं. डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा की चेकिंग ने उनकी ड्यूटी चेक की थी.

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे 15 पुलिसकर्मी मिले गैरहाजिर
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे 15 पुलिसकर्मी मिले गैरहाजिर
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा उस वक्त लगा जब शनिवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में सातवें इंडिया वाटर वीक के समापन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President Jagdeep Dhankhar ) की सुरक्षा में लगे तमाम पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में से 15 अपने ड्यूटी पॉइंट से नदारद मिले. ड्यूटी पर तैनात न मिलने पर उनके खिलाफ थाना नालेज पार्क में गैर-हाजरी की रिपोर्ट लिखी गई है. इनमें इंस्पेक्टर और उप निरीक्षक के साथ ही कांस्टेबल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : सुकेश का दावा, केजरीवाल ने 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था


ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट (Greater Noida Expo Mart ) में सातवें इंडिया वाटर वीक का शनिवार को समापन था. जिसमें उपराष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि आए हुए थे. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में से 15 अपनी ड्यूटी पर तैनात नहीं मिले. जिसमें थाना प्रभारी बादलपुर, थाना प्रभारी सेक्टर 63, इंस्पेक्टर राजीव मलिक आईटी सेल, उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्म सिंह, हेड कांस्टेबल अमरीश, महिला कांस्टेबल पूनम, महिला कांस्टेबल कविता देवी, महिला उपनिरीक्षक पिंकी, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, हेड कांस्टेबल मनोज, विनय, राम सिंह, महिला कांस्टेबल कुंती और महिला कांस्टेबल सत्यवीर शामिल हैं. डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा की चेकिंग ने उनकी ड्यूटी चेक की थी.

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे 15 पुलिसकर्मी मिले गैरहाजिर
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे 15 लोगों के गैरहाजिर होने के संबंध में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. वहीं सभी पुलिसकर्मियों को इस संबंध में लिखित स्पष्टीकरण देना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा उस वक्त लगा जब शनिवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में सातवें इंडिया वाटर वीक के समापन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President Jagdeep Dhankhar ) की सुरक्षा में लगे तमाम पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में से 15 अपने ड्यूटी पॉइंट से नदारद मिले. ड्यूटी पर तैनात न मिलने पर उनके खिलाफ थाना नालेज पार्क में गैर-हाजरी की रिपोर्ट लिखी गई है. इनमें इंस्पेक्टर और उप निरीक्षक के साथ ही कांस्टेबल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : सुकेश का दावा, केजरीवाल ने 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था


ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट (Greater Noida Expo Mart ) में सातवें इंडिया वाटर वीक का शनिवार को समापन था. जिसमें उपराष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि आए हुए थे. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में से 15 अपनी ड्यूटी पर तैनात नहीं मिले. जिसमें थाना प्रभारी बादलपुर, थाना प्रभारी सेक्टर 63, इंस्पेक्टर राजीव मलिक आईटी सेल, उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्म सिंह, हेड कांस्टेबल अमरीश, महिला कांस्टेबल पूनम, महिला कांस्टेबल कविता देवी, महिला उपनिरीक्षक पिंकी, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, हेड कांस्टेबल मनोज, विनय, राम सिंह, महिला कांस्टेबल कुंती और महिला कांस्टेबल सत्यवीर शामिल हैं. डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा की चेकिंग ने उनकी ड्यूटी चेक की थी.

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे 15 पुलिसकर्मी मिले गैरहाजिर
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे 15 लोगों के गैरहाजिर होने के संबंध में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. वहीं सभी पुलिसकर्मियों को इस संबंध में लिखित स्पष्टीकरण देना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.