नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. शुक्रवार को गाजियाबाद में डेंगू के 12 मामलो की पुष्टि हुई है. जिनमें से आठ मामलों की निजी लैब और चार मामलों की सरकारी लैब से पुष्टि हुई है. जिले में अब तक डेंगू के कुल 305 मामले जबकि स्क्रब टायफस के 14 मामले सामने आ चुके हैं.
जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को 150 सैंपल की जांच के दौरान डेंगू के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें से चार पुरुष और सात महिलाएं हैं. बीते दिन 60 मलेरिया टीमों ने 50 से अधिक क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया जिसमें 2000 से अधिक घरों का सर्वे किया गया. इस दौरान 41 घरों में लार्वा पाये गए हैं.
ये भी पढ़ें: Dengue Cases in Delhi: राजधानी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, पांच दिन में मिले 105 नए मरीज
राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को सजग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. सितंबर और अक्टूबर के महीने में मच्छरों का प्रजनन बढ़ जाता है. ऐसे में डेंगू के लार्वा बढ़ने का खतरा भी तेजी के साथ बढ़ जाता है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल जिले में डेंगू के हालात सामान्य हैं.
० ऐसे करें डेंगू से बचाव
- घरों में कूलर, बाल्टी, घड़े आदि का पानी पांच दिन के अन्तराल पर जरूर बदलें.
- कूलर का पानी निकालने के बाद उसकी टंकी एवं दीवारों को साफ करके सुखाएं फिर दुबारा पानी भरें. जिससे दीवारों से चिपका हुआ लार्वा भी मर जाये.
- घरों में पानी रखने वाली टंकी एवं बर्तनों का ढक्कन अच्छी तरह से बन्द रखें.
- घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें.
- पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें.
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
- डेंगू बुखार में डॉक्टर कि सलाह के मुताबिक पैरासिटामॉल की गोली या लेकर बुखार को कम रखें.
- आराम करें पानी की पटटी रखकर बुखार को कम करें.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Dengu Alert : 7 साल की बच्ची समेत डेंगू के 10 नए मामले, जानें कैसे करना है डेंगू से बचाव