ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 1 हफ्ते के भीतर पकड़े गए 100 बदमाश, जानिए क्या था इनका मकसद - गाजियाबाद

गाजियाबाद में पुलिस क्राइम को कंट्रोल करने के लिए लगातार अभियान लगातार चल रही है. डीसीपी ग्रामीण ने बदमाशों को सख्त हिदायत दी है कि वह या तो खुद सरेंडर कर दें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

1 हफ्ते के भीतर पकड़े गए 100 बदमाश
1 हफ्ते के भीतर पकड़े गए 100 बदमाश
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:07 AM IST

1 हफ्ते के भीतर पकड़े गए 100 बदमाश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को फिर से जिले में सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने के उद्देश्य से 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई. पुलिस के मुताबिक महज 8 घंटे चले इस अभियान में 37 वारंटी बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं अगर पिछले हफ्ते के आंकड़ों को जोड़ दें तो 1 हफ्ते के भीतर अब तक 100 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा गया है. यह वह आरोपी हैं जो जिले में अपराध को बढ़ाने का काम कर रहे थे. आइए जानते हैं इनमें कौन-कौन से बदमाश शामिल हैं.

अलग-अलग अपराधों में शामिल थे यह आरोपी: गाजियाबाद धारा में धारा 144 को सख्ती से मनवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से हरकत में है. डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि 8 घंटे का एक अभियान चलाया गया जिसमें रविवार की शाम तक कुल 37 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. इनमें ज्यादातर वांछित आरोपी शामिल है, जो फरार चल रहे थे. इन पर हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा जिला बदर आरोपी भी है जो जिला बदर होने के बावजूद जिले में रह रहा था. यही नहीं पुलिस ने अपने इंटेलिजेंस से पता लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र में ये आरोपी अपराध में इजाफा करने का काम कर रहे थे. वारंट जारी होने के बावजूद आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रखे थे. पुलिस का कहना है कि इस अभियान से अपराध में कमी आएगी.

ये भी पढ़े: नोएडा में मोबाइल लूट की घटना को पुलिस ने लिख दी गुम होने की तहरीर

डीसीपी ग्रामीण ने दी बदमाशों को सख्त हिदायत: गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी पुलिस के द्वारा इस अभियान को चलाया गया था, उस दौरान 67 वांछित अपराधियों को पकड़ा गया था. इनमें भी ज्यादातर वे बदमाश शामिल थे जो पुलिस से बचने के लिए आंख-मिचौली खेल रहे थे. डीसीपी ग्रामीण ने बदमाशों को सख्त हिदायत दी है कि वह या तो खुद सरेंडर कर दे नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ग्रामीण क्षेत्र में बकायदा इसके लिए टीम गठित है जो लगातार वांछित अभियुक्तों को पकड़ रही है. डीसीपी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले में अपराध को खत्म किया जा सके. एक हफ्ते में 100 से ज्यादा अभियुक्तों की गिरफ्तारी जाहिर तौर पर इसका पहला उदाहरण पेश कर रही है.

ये भी पढ़े: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.68 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़े: नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने AATS की मदद से दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

1 हफ्ते के भीतर पकड़े गए 100 बदमाश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को फिर से जिले में सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने के उद्देश्य से 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई. पुलिस के मुताबिक महज 8 घंटे चले इस अभियान में 37 वारंटी बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं अगर पिछले हफ्ते के आंकड़ों को जोड़ दें तो 1 हफ्ते के भीतर अब तक 100 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा गया है. यह वह आरोपी हैं जो जिले में अपराध को बढ़ाने का काम कर रहे थे. आइए जानते हैं इनमें कौन-कौन से बदमाश शामिल हैं.

अलग-अलग अपराधों में शामिल थे यह आरोपी: गाजियाबाद धारा में धारा 144 को सख्ती से मनवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से हरकत में है. डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि 8 घंटे का एक अभियान चलाया गया जिसमें रविवार की शाम तक कुल 37 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. इनमें ज्यादातर वांछित आरोपी शामिल है, जो फरार चल रहे थे. इन पर हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा जिला बदर आरोपी भी है जो जिला बदर होने के बावजूद जिले में रह रहा था. यही नहीं पुलिस ने अपने इंटेलिजेंस से पता लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र में ये आरोपी अपराध में इजाफा करने का काम कर रहे थे. वारंट जारी होने के बावजूद आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रखे थे. पुलिस का कहना है कि इस अभियान से अपराध में कमी आएगी.

ये भी पढ़े: नोएडा में मोबाइल लूट की घटना को पुलिस ने लिख दी गुम होने की तहरीर

डीसीपी ग्रामीण ने दी बदमाशों को सख्त हिदायत: गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी पुलिस के द्वारा इस अभियान को चलाया गया था, उस दौरान 67 वांछित अपराधियों को पकड़ा गया था. इनमें भी ज्यादातर वे बदमाश शामिल थे जो पुलिस से बचने के लिए आंख-मिचौली खेल रहे थे. डीसीपी ग्रामीण ने बदमाशों को सख्त हिदायत दी है कि वह या तो खुद सरेंडर कर दे नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ग्रामीण क्षेत्र में बकायदा इसके लिए टीम गठित है जो लगातार वांछित अभियुक्तों को पकड़ रही है. डीसीपी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले में अपराध को खत्म किया जा सके. एक हफ्ते में 100 से ज्यादा अभियुक्तों की गिरफ्तारी जाहिर तौर पर इसका पहला उदाहरण पेश कर रही है.

ये भी पढ़े: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.68 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़े: नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने AATS की मदद से दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.