नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की कोंडली नहर में नहाने गए 10 साल के बच्चे की डूबकर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने शव को निकाल कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.
मरने वाले बच्चे की पहचान यश के रूप में हुई है. वह परिवार के साथ राजवीर कॉलोनी में ही रहता था. शनिवार दोपहर वह कोंडली नहर में नहाने गया था. इसी दौरान वह डूब गया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के लिए बोट क्लब की टीम को भी बुलाया. काफी तलाश करने के बाद बच्चे का शव बरमद हुआ. घटना के बाद इलाके के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि अक्सर बच्चे नहर में नहाने के लिए जाते हैं. बावजूद इसके सरकार की तरफ से नहर में सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. इससे पहले भी यहां ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- कानपुर के अमृत तालाब में चार बच्चों की डूबकर मौत
हाल ही में दिल्ली की यमुना नदी में भी एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबने की घटना सामने आई थी. घटना में 12 वर्षीय बच्चे ने अपने दोस्तों को नहाते देखकर नदी में छलांग लगा दी थी. लेकिन नदी की गहराई का अंदाजा न होने के चलते वह उसमें डूब गया था.
यह भी पढ़ें- Boy Drowned in Yamuna: यमुना नदी में डूबा 12 वर्षीय लड़का, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी