ETV Bharat / state

गाजियाबाद में युवक की हत्या कर पार्क में फेंका शव, अब तक नहीं हुई पहचान - Youth killed by knife stabbing IN Ghaziabad

Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद के ग्रीन पार्क में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला. जिसकी गला रेतकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 12:39 PM IST

गाजियाबाद में युवक की हत्या कर पार्क में फेंका

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम की अभयखंड चौकी क्षेत्र के ग्रीन पार्क में मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार युवक का गला रेतकर हत्या की गई थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए पार्क में फेंक दिया गया था. युवक की उम्र करीब 25-26 वर्ष के आसपास है जिसकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि शव की पहचान करने और हत्याकांड के कारण को जानने की कोशिश की जा रही है. घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है. लोगों से पूछताछ कर कातिल तक पहुंचने का प्रयास जारी है.

तीन दिन में दूसरा शव बरामद: 25 नवंबर को गाजियाबाद के पॉश इलाके की हाई प्रोफाइल सोसायटी में एक युवती का शव मिला था. युवती संदिग्ध हालत में 24 नवंबर को बिल्डिंग के फ्लैट से गिर गई थी, लेकिन अभी तक युवती की पहचान तक नहीं हो पाई है. पुलिस सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि गाजियाबाद क्राइम का नया हॉट स्पॉट बन गया है. यहां पर लूट से लेकर हत्या तक की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. 25 नवंबर को गाजियाबाद में हत्या की दूसरी बारदात हुई. जहां पति ने पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले को घरेलू झगड़े का कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

गाजियाबाद में युवक की हत्या कर पार्क में फेंका

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम की अभयखंड चौकी क्षेत्र के ग्रीन पार्क में मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार युवक का गला रेतकर हत्या की गई थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए पार्क में फेंक दिया गया था. युवक की उम्र करीब 25-26 वर्ष के आसपास है जिसकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि शव की पहचान करने और हत्याकांड के कारण को जानने की कोशिश की जा रही है. घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है. लोगों से पूछताछ कर कातिल तक पहुंचने का प्रयास जारी है.

तीन दिन में दूसरा शव बरामद: 25 नवंबर को गाजियाबाद के पॉश इलाके की हाई प्रोफाइल सोसायटी में एक युवती का शव मिला था. युवती संदिग्ध हालत में 24 नवंबर को बिल्डिंग के फ्लैट से गिर गई थी, लेकिन अभी तक युवती की पहचान तक नहीं हो पाई है. पुलिस सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि गाजियाबाद क्राइम का नया हॉट स्पॉट बन गया है. यहां पर लूट से लेकर हत्या तक की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. 25 नवंबर को गाजियाबाद में हत्या की दूसरी बारदात हुई. जहां पति ने पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले को घरेलू झगड़े का कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.