ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: राजघाट पहुंच पहलवानों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि - बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मांग

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मांग को लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जंतर-मंतर पर 26वें दिन भी जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को पहलवान राजघाट पहुंचकर गांधी जी के समाधि स्थल से आशीर्वाद लिया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

delhi news
पहलवानों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:20 PM IST

पहलवानों का धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मांग कर रहे पहलवानों का धरना प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर 26वें दिन जारी है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शन में विपक्ष के नेताओं का पहुंचने का सिलसिला भी जारी है.

वहीं, जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने गुरुवार को राजघाट पहुंचकर गांधी जी के समाधि स्थल से आशीर्वाद लिया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जंतर- मंतर से हर रोज शाम को पहलवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पैदल मार्च निकालते हैं. हालांकि, आज राजघाट पर पहुंचने के लिए जंतर-मंतर से अपनी कार से पहलवान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी राजघाट पहुंची. करीब 7-8 कारों में पहलवान और उनके समर्थक पुलिस की सुरक्षा के बीच राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचे.

बीते 3 दिनों से लगातार दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर पहलवान पैदल मार्च निकाल रहे हैं, लेकिन आज राजघाट जाना था. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहलवान अपनी कार के अंदर बैठकर राजघाट गांधी जी की समाधि स्थल पर पहुंचे. समाधि स्थल पहुंचकर पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्जित किए और उन्हें नमन किया. उनके साथ 20 से 25 लोग भी मौजूद थे, जो पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर बैठे थे. राजघाट समाधि स्थल से वापस आकर पहलवान जंतर-मंतर पहुंचे. आज पहलवानों से मिलने के लिए मेरठ के सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ पहलवानों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : Wrestlers March: पहलवानों ने जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक निकाला पैदल मार्च, भारी संख्या में लोग हुए शामिल

पहलवानों का धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मांग कर रहे पहलवानों का धरना प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर 26वें दिन जारी है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शन में विपक्ष के नेताओं का पहुंचने का सिलसिला भी जारी है.

वहीं, जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने गुरुवार को राजघाट पहुंचकर गांधी जी के समाधि स्थल से आशीर्वाद लिया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जंतर- मंतर से हर रोज शाम को पहलवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पैदल मार्च निकालते हैं. हालांकि, आज राजघाट पर पहुंचने के लिए जंतर-मंतर से अपनी कार से पहलवान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी राजघाट पहुंची. करीब 7-8 कारों में पहलवान और उनके समर्थक पुलिस की सुरक्षा के बीच राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचे.

बीते 3 दिनों से लगातार दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर पहलवान पैदल मार्च निकाल रहे हैं, लेकिन आज राजघाट जाना था. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहलवान अपनी कार के अंदर बैठकर राजघाट गांधी जी की समाधि स्थल पर पहुंचे. समाधि स्थल पहुंचकर पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्जित किए और उन्हें नमन किया. उनके साथ 20 से 25 लोग भी मौजूद थे, जो पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर बैठे थे. राजघाट समाधि स्थल से वापस आकर पहलवान जंतर-मंतर पहुंचे. आज पहलवानों से मिलने के लिए मेरठ के सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ पहलवानों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : Wrestlers March: पहलवानों ने जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक निकाला पैदल मार्च, भारी संख्या में लोग हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.