नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने प्रदर्शन के 23वें दिन जंतर मंतर से कनॉट प्लेस पैदल मार्च निकाला. इस दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर नारे भी लगाए. कनॉट प्लेस पर पहुंचकर पहलवान बीच सड़क पर ही बैठ गए. इस दौरान पुलिसकर्मी पहलवानों से सड़क खाली करने की अपील करते नजर आए.
पहलवानों की इस पदयात्रा के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ा. यह पैदल मार्च राजीव चौक गोल चक्कर से होते हुए वापस जंतर मंतर पहुंची. पहलवानों ने लोगों से उनका समर्थन करने की अपील की. इसमें भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को भी ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया, देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आज हजारों लोगों ने जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक पैदल मार्च निकाला. जब तक बेटियों को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक हम लड़ते रहेंगे. भारत माता की जय.
यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: पहलवानों ने जारी किया फोन नंबर, 9053903100 पर मिस कॉल देकर कर सकते हैं समर्थन
इससे पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कॉन्फ्रेंस कर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक नंबर जारी कर लोगों को उनका समर्थन करने के लिए मिस कॉल करने की अपील की थी. वहीं भीम आर्मी प्रमुख ने भी जंतर मंतर पर पहुंचकर कहा कि वे पहलवानों को न्याय मिलने तक धरनास्थल पर ही रहेंगे. इस पैदल मार्च में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, गीता फोगाट सहित कई महिलाएं और युवा सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने उठाए कड़े कदम तो वायु प्रदूषण में 30 फीसदी की हुई कमी: मंत्री गोपाल राय