ETV Bharat / state

करोल बाग में पकड़ा गया बेटा पैदा कराने वाला कॉल सेंटर, 6 लाख महिलाओं को भेज चुका है विदेश

जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर में आईवीएफ ( IVF) के जरिए महिलाओं को लड़का पैदा करने के लिए विदेश भेजा जाता था एक महिला से करीब 9 लाख रुपये लिये जाते थे.

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:57 PM IST

6 लाख महिलाओं को भेज चुका विदेश

नई दिल्ली: करोलबाग में इला मूमेंट नाम के कॉल सेंटर में छापेमारी के बाद उसे सील कर दिया गया. यहां स्वास्थ्य विभाग और SDM ने संयुक्त कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर में आईवीएफ (IVF) के जरिए महिलाओं को लड़का पैदा करने के लिए विदेश भेजा जाता था. एक महिला से करीब 9 लाख रुपये लिये जाते थे.

बेटा पैदा कराने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश

बता दें कि लड़के की चाह रखने वाली महिलाएं संपर्क में आती थी. बताया जा रहा है कि महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड तक भेजा गया.

  • इस कॉल सेंटर का देश भर के करीब 100 IVF सेंटर्स के साथ टाइअप था.
  • दो साल से ये कॉल सेंटर चल रहा था.
  • करीब 6 लाख मरीजों को अब तक विदेश भेजा जा चुका है
  • कॉल सेंटर का मालिक IIT इंजीनियर बताया जा रहा है
  • कॉल सेंटर में करीब 300 लोग काम करते थे
  • पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और डीएम कर रहे हैं मामले की जांच

इला मूमेंट पर छापा मारने के बाद पता चला कि कॉल सेंटर की आड़ में यहां लिंग जांच की सूचना मिली थी. जिसके बाद जांच टीम यहां छापेमारी के लिए पहुंची.

नई दिल्ली: करोलबाग में इला मूमेंट नाम के कॉल सेंटर में छापेमारी के बाद उसे सील कर दिया गया. यहां स्वास्थ्य विभाग और SDM ने संयुक्त कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर में आईवीएफ (IVF) के जरिए महिलाओं को लड़का पैदा करने के लिए विदेश भेजा जाता था. एक महिला से करीब 9 लाख रुपये लिये जाते थे.

बेटा पैदा कराने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश

बता दें कि लड़के की चाह रखने वाली महिलाएं संपर्क में आती थी. बताया जा रहा है कि महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड तक भेजा गया.

  • इस कॉल सेंटर का देश भर के करीब 100 IVF सेंटर्स के साथ टाइअप था.
  • दो साल से ये कॉल सेंटर चल रहा था.
  • करीब 6 लाख मरीजों को अब तक विदेश भेजा जा चुका है
  • कॉल सेंटर का मालिक IIT इंजीनियर बताया जा रहा है
  • कॉल सेंटर में करीब 300 लोग काम करते थे
  • पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और डीएम कर रहे हैं मामले की जांच

इला मूमेंट पर छापा मारने के बाद पता चला कि कॉल सेंटर की आड़ में यहां लिंग जांच की सूचना मिली थी. जिसके बाद जांच टीम यहां छापेमारी के लिए पहुंची.

Intro:
दिल्ली के करोलबाग में इला बुमेंन के नाम से कॉल सेंटर चलता था जिस पर देर शाम को स्वास्थ्य विभाग और sdm के साथ मिल कर छापा मारा गया छापा उसके बाद इला मूमेंट कॉल सेंटर को सील कर दिया गया है और जांच की जा रही है इस तरह की और कितनी ब्रांच है और कहा कहा पर चल रही है

Body:- आईवीएफ ( IVF) के जरिए महिलाओं को लड़का पैदा करने के लिए विदेश भेजते थे और एक महिला से करीब 9 लाख रुपए लेते थे आपको बता दें कि लड़के की चाह रखने वाली महिलाएं संपर्क में आती थी बताया जा रहा है कि महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड भेजते थे

Conclusion:- इला मूमेंट छापा मारने के बाद पता चला की कॉल सेंटर की आड़ में यंहा लिंग जांच की सूचना मिली थी शिकायत, उसके बाद टीम पहुंची करोलबाग इला मूमेंट कॉल सेंटर देशभर के करीब 100 IVF सेंटर से था कॉल सेंटर का टाइअप

- दो साल से चल रहा था कॉल सेंटर

- करीब 6 लाख मरीजों को भेज चुका है अब तक विदेश

- कॉल सेंटर का मालिक IIT इंजीनियर

- कॉल सेंटर में करीब 300 लोग काम करते थे

-पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और डीएम कर रहे हैं मामले की जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.