नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के लाल कुआं पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ मांहिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है. रविवार रात से महिलाएं लाल कुआं के हमदर्द दवाखाना पर जमा हुई थी और उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दोपहर होते-होते सैकड़ों महिलाएं हुई जमा
जानकारी के मुताबिक सुबह दिल्ली पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों ने धरना स्थल पर पहुंच कर टेंट को उखाड़ दिया था इसके बाद ये खबर तेजी से फैली और दोपहर होते-होते सैकड़ों महिलाएं फिर से यहां जमा हो गई और नारेबाजी करते हुए धरना दिया.
'जब तक नहीं होगा सीएए वापस, तब तक होगा धरना'
मांहिलाओं का कहना है कि वो तब तक यहां से नहीं हटेंगी जब तक सीएए वापस नहीं हो जाता. अब देखना ये होगा कि पुलिस और प्रशासन इस धरने को कब तक चलने देता है.