ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पड़ोसी ने शराब पीने से टोका तो कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में शराब पीने से मना करने पर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक महिला का नाम गिरिजा बताया जा है. गिरजा न्यू विकास नगर इलाके की रहने वाली थी. आरोप है कि दो शख्स शराब की नशे में उसे घर के बाहर खड़े होकर हंगामा कर रहे थे मना करने पर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के न्यू विकास नगर इलाके में शराब पीने से मना करने पर दो युवकों ने पड़ोसी की हत्या कर दी. आरोप है कि दोनों नशे की हालत में मृतका के घर के सामने खड़े थे. विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और घर में रखे हुए कीमती जेवर लेकर फरार हो गए. घटना 18 अक्टूबर की बताई जा रही है. जिसका खुलासा गुरुवार को हुआ है.

डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि, "महिला की हत्या होने के बाद पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पड़ोस में रहने वाला पंकज नजर आया. उसकी गतिविधि को देखकर पुलिस को शक हुआ. पंकज गली में रहने वाले एक बच्चे से बात कर रहा था. उस बच्चे से बात करने पर उसने सारा राज पुलिस को बता दिया. हत्यारोपियों का सारा भेद खुलने के बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया."

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली में एक साथ काम करते हैं. दोनों शराब पीकर गिरिजा के घर के आसपास खड़े रहते थे. गिरिजा उन्हे मना करती थी. विरोध करने पर दोनों को अपनी बेइज्जती महसूस हुई और उसे रास्ते से हटाने की योजना बनने लगे. गिरिजा के भाई और भतीजे के काम पर जाने के बाद दोनों गिरिजा के घर में घुस गए. वह अलमारी में रखी गहने को साफ कर रही थी. मौका मिलते ही दोनों ने चाकू से गिरिजा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद दोनों ने मृकरा का मोबाइल और बेड पर रखे कुछ गहने भी उठा ले गए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के न्यू विकास नगर इलाके में शराब पीने से मना करने पर दो युवकों ने पड़ोसी की हत्या कर दी. आरोप है कि दोनों नशे की हालत में मृतका के घर के सामने खड़े थे. विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और घर में रखे हुए कीमती जेवर लेकर फरार हो गए. घटना 18 अक्टूबर की बताई जा रही है. जिसका खुलासा गुरुवार को हुआ है.

डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि, "महिला की हत्या होने के बाद पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पड़ोस में रहने वाला पंकज नजर आया. उसकी गतिविधि को देखकर पुलिस को शक हुआ. पंकज गली में रहने वाले एक बच्चे से बात कर रहा था. उस बच्चे से बात करने पर उसने सारा राज पुलिस को बता दिया. हत्यारोपियों का सारा भेद खुलने के बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया."

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली में एक साथ काम करते हैं. दोनों शराब पीकर गिरिजा के घर के आसपास खड़े रहते थे. गिरिजा उन्हे मना करती थी. विरोध करने पर दोनों को अपनी बेइज्जती महसूस हुई और उसे रास्ते से हटाने की योजना बनने लगे. गिरिजा के भाई और भतीजे के काम पर जाने के बाद दोनों गिरिजा के घर में घुस गए. वह अलमारी में रखी गहने को साफ कर रही थी. मौका मिलते ही दोनों ने चाकू से गिरिजा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद दोनों ने मृकरा का मोबाइल और बेड पर रखे कुछ गहने भी उठा ले गए.


यह भी पढ़ें- Crime in Delhi: बस कंडक्टर ने की हेल्पर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूट ले गए थे बदमाश, पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.