ETV Bharat / state

Dwarka : घर में जख्मी हालत में मिली महिला, पति पर दूसरी महिला से दोस्ती का था शक - महिला जख्मी

दिल्ली के द्वारका (Dwarka) इलाके में एक महिला घर में जख्मी हालत में मिली है. महिला के गले पर गहरे जख्म हैं. घटना मंगलवार रात की है.

Woman found in injured condition at home in Dwarka Delhi
बिंदापुर थाना
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका (Dwarka) जिले के बिंदापुर थाना (Bindapur police station) में संदिग्ध हालत में एक महिला पुलिस (police) को घायल मिली. महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. घायल महिला का बयान नहीं लिया जा सका है. महिला के गले पर गहरे जख्म हैं, यह घटना रात की है.

डीसीपी (DCP) संतोष मीणा (Santosh Meena) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी शुरुआती जांच में कुछ भी सामने नहीं आया है. जब महिला बयान देने की स्थिति में आएगी तो घायल होने को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.

वहीं सूत्रों के अनुसार, महिला को अपने पति पर शक था कि उसकी किसी दूसरी महिला से दोस्ती है. इसी को लेकर के अनबन रहती थी. ऐसा पता चला है कि महिला ने खुद को मारने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें-द्वारका: मोहब्बत में आड़े आ रहे प्रेमिका का पति, गला दबाकर प्रेमी ने मार डाला

पुलिस इस मामले में घर वालों से भी पूछताछ कर रही है और महिला के बयान देने का इंतजार कर रही है, जिससे पता चल सके कि महिला पर किसी दूसरे शख्स ने या उसके पति ने हमला किया है, या फिर महिला ने गुस्से में आकर खुद को ही मारने की कोशिश की है.


ये भी पढ़ें-गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढकर छावला पुलिस ने परिवार से मिलाया


हालांकि शुरू में यह जानकारी मिली थी कि पति ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला किया है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो मामले में पता चला कि उसने खुद को घायल किया है. इसलिए पुलिस महिला के बयान का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें-Dwarka Police: स्पेशल ड्राइव के अंर्तगत 31 लापता नाबालिग बरामद

नई दिल्ली: द्वारका (Dwarka) जिले के बिंदापुर थाना (Bindapur police station) में संदिग्ध हालत में एक महिला पुलिस (police) को घायल मिली. महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. घायल महिला का बयान नहीं लिया जा सका है. महिला के गले पर गहरे जख्म हैं, यह घटना रात की है.

डीसीपी (DCP) संतोष मीणा (Santosh Meena) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी शुरुआती जांच में कुछ भी सामने नहीं आया है. जब महिला बयान देने की स्थिति में आएगी तो घायल होने को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.

वहीं सूत्रों के अनुसार, महिला को अपने पति पर शक था कि उसकी किसी दूसरी महिला से दोस्ती है. इसी को लेकर के अनबन रहती थी. ऐसा पता चला है कि महिला ने खुद को मारने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें-द्वारका: मोहब्बत में आड़े आ रहे प्रेमिका का पति, गला दबाकर प्रेमी ने मार डाला

पुलिस इस मामले में घर वालों से भी पूछताछ कर रही है और महिला के बयान देने का इंतजार कर रही है, जिससे पता चल सके कि महिला पर किसी दूसरे शख्स ने या उसके पति ने हमला किया है, या फिर महिला ने गुस्से में आकर खुद को ही मारने की कोशिश की है.


ये भी पढ़ें-गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढकर छावला पुलिस ने परिवार से मिलाया


हालांकि शुरू में यह जानकारी मिली थी कि पति ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला किया है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो मामले में पता चला कि उसने खुद को घायल किया है. इसलिए पुलिस महिला के बयान का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें-Dwarka Police: स्पेशल ड्राइव के अंर्तगत 31 लापता नाबालिग बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.