नई दिल्ली: राजधानी में पानी की विकराल समस्या अभी भी बनी हुई है. जिन इलाकों में लोग हर दिन बूंद-बूंद को तरस रहे हैं वहां सरकार की योजनाएं और दावे पूरी तरह नाकाम दिख रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने कसाबपुरा इलाके में जमीनी हालात जाने. इस दौरान लोगों ने स्थानीय विधायक और नेताओं के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में पानी की समस्या काफी समय से है. पानी कम समय के लिए आता है. पानी की सप्लाई जब चालू होती है तो गंदा पानी आता है, जिसमें सीवर की बदबू, कीचड़ और झाग निकलते हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि दिन भर पानी की सप्लाई नहीं आती.
इलाके में गंदा पानी सप्लाई होने के कारण स्थानीय लोग पेट की बीमारियों से जूझ रहे हैं. इलाके के लोग पानी नहीं मिल पाने के कारण आसपास की मस्जिदों से पानी ला रहे हैं या फिर 40 रुपये की एक बोतल खरीद कर पी रहे हैं. हर दिन पानी की समस्या से जूझ रहे लोग मुश्किल से पानी का इंतजाम कर पाते हैं और इसी से दिन भर गुजारा होता है.
93% कॉलोनियों में पानी पहुंचाने का है दावा
दिल्ली सरकार जनता को मुफ्त पानी मुहैया कराये जाने का दावा करती आई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता संभाली थी, तब पीने के पानी की पाइप से सप्लाई 58% कॉलोनियों में होती थी. आज साढ़े चार साल बाद 93% कॉलोनियों में पीने के पानी की पाइप से सप्लाई हो रही है, लेकिन कई इलाकों में ये दावा बिल्कुल फेल होता दिख रहा है.