ETV Bharat / state

The Kerala Story पर बोले वीके सिंह, कहा- समाज को आगाह करने के लिए बनाई जाती हैं कुछ फिल्में - द केरला स्टोरी

केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने फिल्म द केरला स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हर फिल्म समाज को आगाह करने के लिए बनाई जाती है. जो लोग द केरला स्टोरी का विरोध कर रहे हैं उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए.

केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह
author img

By

Published : May 12, 2023, 5:19 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: फिल्म द केरला स्टोरी को जहां एक तरफ बंगाल में बैन कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने इसको टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. तमिलनाडु में फिल्म को अधिकारिक रूप से बैन नहीं किया गया है, लेकिन राज्य में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है. जहां एक तरफ इस फिल्म को सही बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है.

द केरला स्टोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह ने कहा कि द केरला स्टोरी से पहले द कश्मीर फाइल्स आई थी. उसमें भी कई अहम पहलू दिखाई गए थे. मैं कश्मीर में रहा हूं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कश्मीर फाइल्स में जो भी घटनाएं दिखाई गई थीं वे शत-प्रतिशत सही थीं. कश्मीर फाइल्स फिल्म का मकसद लोगों को बताना था कि हकीकत में क्या हुआ है. इसी तरीके से द केरला स्टोरी फिल्म बनी है. हालांकि अभी मैंने द केरला स्टोरी फिल्म को नहीं देखा है. सिर्फ फिल्म के बारे में सुना है.

इसे भी पढ़ें: Wrestler protest: महिला पहलवानों की याचिका पर कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

वीके सिंह ने कहा, कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर केरला स्टोरी में भी लोगों को दिखाने की कोशिश की गई है कि आखिर क्या हुआ है. इस तरह की हर फिल्म समाज को आगाह करने के लिए बनाई जाती है. कुछ फिल्में समाज के प्रतिबिंब के रूप में आती हैं. समाज की समस्याओं को लेकर आती हैं. जो लोग द केरला स्टोरी का विरोध कर रहे हैं उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में ' द केरला स्टोरी' देखेंगे. फिल्म 'द केरला स्टोरी' की टीम के निर्माता विपुल शाह, वीर कपूर, निर्देशक सुदीप्तो सेन व अभिनेत्री अदा शर्मा भी स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे. आज की कैबिनेट बैठक में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री किये जाने का फैसला भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:CBSE 10th Results: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम किए जारी, दिल्ली ईस्ट रीजन के 88.30 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: फिल्म द केरला स्टोरी को जहां एक तरफ बंगाल में बैन कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने इसको टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. तमिलनाडु में फिल्म को अधिकारिक रूप से बैन नहीं किया गया है, लेकिन राज्य में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है. जहां एक तरफ इस फिल्म को सही बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है.

द केरला स्टोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह ने कहा कि द केरला स्टोरी से पहले द कश्मीर फाइल्स आई थी. उसमें भी कई अहम पहलू दिखाई गए थे. मैं कश्मीर में रहा हूं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कश्मीर फाइल्स में जो भी घटनाएं दिखाई गई थीं वे शत-प्रतिशत सही थीं. कश्मीर फाइल्स फिल्म का मकसद लोगों को बताना था कि हकीकत में क्या हुआ है. इसी तरीके से द केरला स्टोरी फिल्म बनी है. हालांकि अभी मैंने द केरला स्टोरी फिल्म को नहीं देखा है. सिर्फ फिल्म के बारे में सुना है.

इसे भी पढ़ें: Wrestler protest: महिला पहलवानों की याचिका पर कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

वीके सिंह ने कहा, कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर केरला स्टोरी में भी लोगों को दिखाने की कोशिश की गई है कि आखिर क्या हुआ है. इस तरह की हर फिल्म समाज को आगाह करने के लिए बनाई जाती है. कुछ फिल्में समाज के प्रतिबिंब के रूप में आती हैं. समाज की समस्याओं को लेकर आती हैं. जो लोग द केरला स्टोरी का विरोध कर रहे हैं उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में ' द केरला स्टोरी' देखेंगे. फिल्म 'द केरला स्टोरी' की टीम के निर्माता विपुल शाह, वीर कपूर, निर्देशक सुदीप्तो सेन व अभिनेत्री अदा शर्मा भी स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे. आज की कैबिनेट बैठक में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री किये जाने का फैसला भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:CBSE 10th Results: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम किए जारी, दिल्ली ईस्ट रीजन के 88.30 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.