नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पूरी तरह से चुनावी माहौल में ढल चुकी है. चुनावी रैलियों का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी की वजह से कई जगह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई.
क्या है पूरा मामला
22 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन अपने पूरे दल बल के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन भरने जा रहे थे. उनकी इस रैली में बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. हैरान करने वाली बात ये रही कि परिवहन मंत्री के सामने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गई.
रैली में नितिन गडकरी भी थे मौजूद
रैली में सैकड़ों की तादाद में बाइक और स्कूटी सवार थे लेकिन किसी एक ने भी हैलमेट नहीं पहना था. ये सब कुछ ट्रैफिक पुलिस के सामने हो रहा था लेकिन रैली में किसी ने कुछ नहीं कहा. यहां तक कि नितिन गडकरी जो खुद लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने को कहते हैं, उनकी मौजूदगी में ये सब हुआ और उन्होंने भी कुछ नहीं किया.