नई दिल्लीः कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में शनिवार को वर्ल्ड डांस डे के मौके पर 'वंदे मातरम भारत एक सोने की चिड़िया' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दर्शकों को लाइट कलर, मोशन और म्यूजिक के विशिष्ट संयोजन के जरिये भारत की समृद्ध संस्कृति को देखने का मौका मिला. यह दो दिवसीय कार्यक्रम था और इसका समापन देर रात किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मशहूर डांसर धर्मेश सर अपने आप को रोक नहीं पाए. उन्होंने भी प्रतिभागियों के संग डांस किया और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की.
सेंट्रल पार्क के मंच पर 80 वंचित लड़कियों सहित 100 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे. इसका उद्देश्य इन युवा लड़कियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और सांस्कृतिक दुनिया में खुद के लिए एक जगह बनाने के लिए एक मंच देकर उन्हें सशक्त बनाना था. बैले की शुरुआत 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' थीम के साथ हुई, जिसमें तबला और पियानो की जुगलबंदी से ऊर्जावान और जीवंत ताल बजाई गई, जिसने शो को आगे बढ़ाने के लिए टोन सेट कर दिया. इसके बाद कथक और छऊ नर्तकों ने भव्य सफेद पोशाक में अपनी सुघर और सुरुचिपूर्ण कदमताल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इसके बाद कार्यक्रम में, जी-20 लोगो और ग्लोब वाली पृष्ठभूमि में ओडिसी और मोहिनीअट्टम के माध्यम से भारतीय पारंपरिक नृत्य की सुंदरता और भव्य प्रदर्शित की गई. शक्ति, युक्ति संभृतम भवतु भारतम प्रदर्शन के जरिये स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी जान की आहूति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों और योद्धाओं की बहादुरी को विशेष श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी, वित्त राज्य मंत्री डॉ. भगवद कादर, ICCR के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, ICCR के महानिदेशक कुमार तुहिन, अभिनेत्री जॉयश्री, बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और सिंगर दिलेहर मेंहदी की पत्नी तरण मेहंदी भी पहुंची.