नई दिल्ली : द्वारका जिले के उत्तम नगर पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान योगेश उर्फ योगी के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर के ओम विहार फेज पांच का रहने वाला है. उसके कब्जे से स्नैच किया गया मोबाइल बरामद किया गया है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, 4 नवंबर को उत्तम नगर पुलिस को दी गयी स्नैचिंग की शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वो ओम विहार फेज 5 के मार्केट में एक दुकान के पास खड़ा था, तभी एक अनजान लड़का उनके पास पहुंचा और उनसे मोबाइल को छीन कर फरार हो गया. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
जांच के दौरान पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फूटेजों का भी विश्लेषण किया. जिसके बाद गुप्त सूत्रों को सक्रिय कर इलाके में ऐसे वारदातों को अंजाम देने वाले सक्रिय बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लग गई. सीसीटीवी फुटेज के तकनीकी विश्लेषण के साथ फुटेज को देखा गया. ताकि इससे संदिग्ध के चेहरे की पहचान और हो सके.
ये भी पढ़ें : दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु न कर्नाटक में PFI की थी आतंकी साजिश: एनआईए
आखिरकार पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी में स्नैच किया गया मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी. इस मामले में पुलिस ने बरामद मोबाइल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : एमसीडी के साथ ही बाकी चुनाव भी जीतेगी बीजेपी : हरदीप सिंह पुरी