नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पानी के 3 मीटर और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई है. इन दोनों की पहचान सन्नी और अंकुर के रूप में हुई और यह मोहन गार्डन के सैनिक एंक्लेव के रहने वाले हैं.
पानी के 3 मीटर और चोरी की स्कूटी बरामद
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह पानी के मीटर चोरी करके आ रहे थे जिसके बाद उनके पास से तीन वॉटर मीटर बरामद किए गए. साथ ही चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी जब्त कर ली गई जो बिंदापुर थाना इलाके से चुराई गई थी. इसके बाद बिंदापुर थाना में मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- सीतापुरी में मदरसे वाली पतली गली के निर्माण का किया गया उद्घाटन
ये भी पढ़ें- राजधानी में ई-रिक्शा चालकों की उड़ी नींद, काटे जा रहे हैं 50 हजार तक के चालान
एक पर अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 8 मामले
जानकारी के अनुसार, इनमें से सन्नी पर उत्तम नगर, मोहन गार्डन और रनहोला थाना में 8 मामले दर्ज हैं और इन दोनों की गिरफ्तारी से बिंदापुर और मोहन गार्डन थाना के 2 मामलों का खुलासा हुआ है.