ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, टिल्लू ताजपुरिया के भाई की हत्या के प्रयास में थे शामिल

स्पेशल सेल की टीम ने टिल्लू ताजपुरिया के भाई की हत्या का प्रयास करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार किया है. यह दोनों कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर है. यह दोनों बदमाश किसान मोर्चा के नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सुरेंद्र मटियाला की हत्या में भी शामिल थे.

Etv Bharatc
Etv Bharatc
author img

By

Published : May 3, 2023, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों की पहचान तिलंगपुर कोटला निवासी रजत यादव उर्फ पोपल और नजफगढ़ निवासी हबीब अली उर्फ राहुल हौवा के रूप में हुई है. दोनों किसान मोर्चा के नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में वांछित थे. विदेश में बैठे अपने सरगना के निर्देश पर इस साल नौ फरवरी की रात दोनों नरेला इलाके में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के चचेरे भाई दीपक उर्फ डॉक्टर की हत्या करने पहुंचे थे. हालांकि उनका निशाना चूक गया, जिससे दीपक की जान बच गई थी.

इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो पिस्तौल, छह कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों कुछ समय के लिए नेपाल भागना चाहते थे. इनका प्लान था कि कुछ समय नेपाल में रहने के बाद वह वापस दिल्ली आएंगे और अपने अगले टारगेट की हत्या करेंगे. इन्हें विदेश में बैठे कपिल सांगवान से निर्देश मिलता था. गौरतलब है कि गोगी गिरोह के बदमाशों ने मंगलवार सुबह तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी थी.

इन्ही बदमाशों ने की थी सुरेंद्र मटियाला की हत्या: स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धारीवाल ने बताया कि 14 अप्रैल की रात 7:30 बजे मटियाला में दो बदमाशों ने सुरेंद्र मटियाला के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने बिंदापुर थाने में इस मामले के एफआईआर दर्ज की थी. स्पेशल सेल को भी जांच में लगाया गया. स्पेशल सेल की टीम ने मौके की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया तो दोनों आरोपियों की पहचान हो गई. पुलिस ने उस मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर भी आरोपी की पहचान कर ली, जिससे वह किसान नेता की हत्या करने आए थे. पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का हाथ है.

कपिल सांगवान ने झज्जर निवासी अपने साथी रोहित के साथ मिलकर पूरी साजिश रची. रोहित ने अपने भाई सोहित, योगेश के और विवेक सोनीपत को हत्या के लिए तैयार किया. रोहित ने इन सब को हथियार, लॉजिस्टिक्स और पैसे उपलब्ध कराए, ताकि वह किसान नेता की हत्या कर सकें. कपिल सांगवान ने अपना दबदबा बनाए रखने के लिए नए-नए अपराधियों की अपने गैंग में भर्ती किया था. वह चाहता है कि पूरे क्षेत्र में रंगदारी से लेकर हर तरह की वसूली में उसका दबदबा बना रहे, इसलिए उसने किसान नेता की हत्या करवाई.

स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाकर दोनों को दबोचा: किसान नेता की हत्या के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस ने यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली में कई जगह छापेमारी की. कई बार आरोपी भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही. पुलिस मोबाइल नंबर सर्विलांस और उनके वाहनों के आधार पर उनको ट्रेस करती रही. इस बीच मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की किसान नेता की हत्या में वांछित दो बदमाश जापानी पार्क के पास आने वाले हैं. स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों को दबोचने की कोशिश की लेकिन दोनों ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया और भागने लगे. हालांकि पुलिस ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया और उनसे अवैध हथियार बरामद कर लिए.

टिल्लू ताजपुरिया के भाई की हत्या का प्रयास: जांच में पता चला है कि यह दोनों आरोपी 9 फरवरी 2023 को अपने कुछ साथियों के साथ अपने विरोधी नवीन उर्फ बाली की हत्या करने बहादुरगढ़ कोर्ट गए थे. हालांकि वहां पर उन्हें बाली की हत्या करने का मौका नहीं मिला. फिर उसी रात यह लोग नरेला में टिल्लू ताजपुरिया के चचेरे भाई दीपक उर्फ डॉक्टर की हत्या करने के लिए भी पहुंचे थे, लेकिन वहां भी चूक गए थे. पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी लोगों को भी दबोच लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Police Raid: तिहाड़ में दोबारा गैंगवार की आशंका के बीच गैंगस्टर कपिल सांगवान के 21 ठिकानों पर छापे

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों की पहचान तिलंगपुर कोटला निवासी रजत यादव उर्फ पोपल और नजफगढ़ निवासी हबीब अली उर्फ राहुल हौवा के रूप में हुई है. दोनों किसान मोर्चा के नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में वांछित थे. विदेश में बैठे अपने सरगना के निर्देश पर इस साल नौ फरवरी की रात दोनों नरेला इलाके में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के चचेरे भाई दीपक उर्फ डॉक्टर की हत्या करने पहुंचे थे. हालांकि उनका निशाना चूक गया, जिससे दीपक की जान बच गई थी.

इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो पिस्तौल, छह कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों कुछ समय के लिए नेपाल भागना चाहते थे. इनका प्लान था कि कुछ समय नेपाल में रहने के बाद वह वापस दिल्ली आएंगे और अपने अगले टारगेट की हत्या करेंगे. इन्हें विदेश में बैठे कपिल सांगवान से निर्देश मिलता था. गौरतलब है कि गोगी गिरोह के बदमाशों ने मंगलवार सुबह तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी थी.

इन्ही बदमाशों ने की थी सुरेंद्र मटियाला की हत्या: स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धारीवाल ने बताया कि 14 अप्रैल की रात 7:30 बजे मटियाला में दो बदमाशों ने सुरेंद्र मटियाला के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने बिंदापुर थाने में इस मामले के एफआईआर दर्ज की थी. स्पेशल सेल को भी जांच में लगाया गया. स्पेशल सेल की टीम ने मौके की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया तो दोनों आरोपियों की पहचान हो गई. पुलिस ने उस मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर भी आरोपी की पहचान कर ली, जिससे वह किसान नेता की हत्या करने आए थे. पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का हाथ है.

कपिल सांगवान ने झज्जर निवासी अपने साथी रोहित के साथ मिलकर पूरी साजिश रची. रोहित ने अपने भाई सोहित, योगेश के और विवेक सोनीपत को हत्या के लिए तैयार किया. रोहित ने इन सब को हथियार, लॉजिस्टिक्स और पैसे उपलब्ध कराए, ताकि वह किसान नेता की हत्या कर सकें. कपिल सांगवान ने अपना दबदबा बनाए रखने के लिए नए-नए अपराधियों की अपने गैंग में भर्ती किया था. वह चाहता है कि पूरे क्षेत्र में रंगदारी से लेकर हर तरह की वसूली में उसका दबदबा बना रहे, इसलिए उसने किसान नेता की हत्या करवाई.

स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाकर दोनों को दबोचा: किसान नेता की हत्या के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस ने यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली में कई जगह छापेमारी की. कई बार आरोपी भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही. पुलिस मोबाइल नंबर सर्विलांस और उनके वाहनों के आधार पर उनको ट्रेस करती रही. इस बीच मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की किसान नेता की हत्या में वांछित दो बदमाश जापानी पार्क के पास आने वाले हैं. स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों को दबोचने की कोशिश की लेकिन दोनों ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया और भागने लगे. हालांकि पुलिस ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया और उनसे अवैध हथियार बरामद कर लिए.

टिल्लू ताजपुरिया के भाई की हत्या का प्रयास: जांच में पता चला है कि यह दोनों आरोपी 9 फरवरी 2023 को अपने कुछ साथियों के साथ अपने विरोधी नवीन उर्फ बाली की हत्या करने बहादुरगढ़ कोर्ट गए थे. हालांकि वहां पर उन्हें बाली की हत्या करने का मौका नहीं मिला. फिर उसी रात यह लोग नरेला में टिल्लू ताजपुरिया के चचेरे भाई दीपक उर्फ डॉक्टर की हत्या करने के लिए भी पहुंचे थे, लेकिन वहां भी चूक गए थे. पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी लोगों को भी दबोच लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Police Raid: तिहाड़ में दोबारा गैंगवार की आशंका के बीच गैंगस्टर कपिल सांगवान के 21 ठिकानों पर छापे

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.