नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हौज काजी के लाल कुआं इलाके में रविवार देर रात स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुए एक झगड़े ने धार्मिक विवाद का रूप ले लिया. इस झगड़े को लेकर देर रात तक थाने के बाहर लोगों ने हंगामा किया.
लाल कुआं इलाके में दो समुदायों के बीच फैले तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
स्कूटी लगाने पर विवाद
जानकारी के अनुसार चांदनी चौक के लाल कुआं स्थित एक मंदिर के बाहर रविवार रात एक युवक अपनी स्कूटी खड़ी कर रहा था. दूसरे समुदाय का एक युवक वहां पर रेहड़ी लगाता है. उसने स्कूटी को वहां खड़ा करने को लेकर आपत्ति जताई.
विवाद बढ़ने पर स्कूटी खड़ी कर रहे युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी. उसी दौरान स्कूटी सवार युवक का पिता भी मौके पर आ गया. वहां मौजूद युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी.
हौज काजी इलाके में फैला तनाव
दो समुदाय के बीच पार्किंग विवाद को लेकर हुए इस झगड़े ने धार्मिक रंग ले लिया. इलाके में इस झगड़े की खबर आग की तरह फैल गई. दोनों समुदाय के लोग वहां एकत्रित होने लगे एवं उनके बीच मारपीट होने लगी.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया. उन्हें थाने ले जाया गया. आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने वहां मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया.
इस घटना को लेकर देर रात तक थाने के बाहर हंगामा होता रहा. किसी तरह वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझाकर-बुझाकर शांत कराया.
भारी पुलिस बल की तैनाती
इलाके में फैले तनाव को देखते हुए हौज काजी इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जबकि पुलिस ने स्कूटी पार्क कर रहे शख्स की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.