नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सरस रंगमंच पर लावणी और पंजाबी नृत्य का ऐसा तड़का देखने को मिला की लोग झूमने पर मजबूर हो गए. आखिरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत मंच पर लड़कियों के ग्रुप डांस ने सबके कदम थाम दिए.
स्टेज शॉ का आयोजन
प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर के आखिरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत स्टेज शो में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला. काफी तादाद में लोग यहां नृत्य का लुत्फ लेने पहुंचे.
लावली नृत्य पर थिरके लोग
दिल्ली एनएसडी से आए छात्रों ने ट्रेड फेयर में लावनी पर जमकर डांस किया. महाराष्ट्र के प्रसिद्ध नृत्य लावनी ने एक दमदार समा बांधा. जिस पर लोग खुद थिरकने लगे. इसके साथ पंजाबी डांस ने भी मेले के आखिरी दिन लोगों का जमकर मनोरंजन किया.