ETV Bharat / state

ट्रेड फेयर के आखिरी दिन लावणी और पंजाबी नृत्य पर झूम उठे लोग - लावणी

प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर का समापन हो गया. आखिरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत स्टेज शो में लोगों ने लावणी और पंजाबी नृत्य का लुत्फ उठाया. शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.

लावनी डांस, पंजाबी डांस, ट्रेड फेयर
लावणी डांस ट्रेड फेयर
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सरस रंगमंच पर लावणी और पंजाबी नृत्य का ऐसा तड़का देखने को मिला की लोग झूमने पर मजबूर हो गए. आखिरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत मंच पर लड़कियों के ग्रुप डांस ने सबके कदम थाम दिए.

ट्रेड फेयर का हुआ समापन

स्टेज शॉ का आयोजन
प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर के आखिरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत स्टेज शो में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला. काफी तादाद में लोग यहां नृत्य का लुत्फ लेने पहुंचे.

लावली नृत्य पर थिरके लोग
दिल्ली एनएसडी से आए छात्रों ने ट्रेड फेयर में लावनी पर जमकर डांस किया. महाराष्ट्र के प्रसिद्ध नृत्य लावनी ने एक दमदार समा बांधा. जिस पर लोग खुद थिरकने लगे. इसके साथ पंजाबी डांस ने भी मेले के आखिरी दिन लोगों का जमकर मनोरंजन किया.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सरस रंगमंच पर लावणी और पंजाबी नृत्य का ऐसा तड़का देखने को मिला की लोग झूमने पर मजबूर हो गए. आखिरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत मंच पर लड़कियों के ग्रुप डांस ने सबके कदम थाम दिए.

ट्रेड फेयर का हुआ समापन

स्टेज शॉ का आयोजन
प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर के आखिरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत स्टेज शो में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला. काफी तादाद में लोग यहां नृत्य का लुत्फ लेने पहुंचे.

लावली नृत्य पर थिरके लोग
दिल्ली एनएसडी से आए छात्रों ने ट्रेड फेयर में लावनी पर जमकर डांस किया. महाराष्ट्र के प्रसिद्ध नृत्य लावनी ने एक दमदार समा बांधा. जिस पर लोग खुद थिरकने लगे. इसके साथ पंजाबी डांस ने भी मेले के आखिरी दिन लोगों का जमकर मनोरंजन किया.

Intro:नई दिल्ली। अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सरस रंगमंच के लावनी और पंजाबी नृत्य का ऐसा तड़का देखने को मिला की लोग झूमने पर मजबूर हो गये। आखरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत लड़कियों के मंच पर ग्रुप डांस ने सबके कदम थाम दिये।Body:प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर के आखरी दिन सरस रंगमंच की ओर से प्रस्तुत स्टेज शॉ में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला। और यहां काफी तादात में लोग यहां नृत्य का लुत्फ लेने पहुंचे। दिल्ली एनएसडी से आये विद्धार्थियों ने यहां लावनी पर जमकर डांस किया। महाराष्ट्र का प्रसिद्ध नृत्य लावनी ने एक दमदार समा बांधा जिस पर लोग खुद थिरकने लगे। इसके साथ पंजाबी डांस ने भी मेले के आखरी दिन लोगों का जमकर मनोरंजन किया। Conclusion:आपको बता दें कि कल 27 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आखरी दिन था जिसको देखने के लिये हज़ारों की संख्या में लोग आये।
Last Updated : Nov 28, 2019, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.